लाइव न्यूज़ :

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का कॉलर पकड़ कर मारा, आरोपी की पिटाई, सचिन पायलट ने कहा-लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं

By भाषा | Updated: January 17, 2020 18:13 IST

कलेक्ट्रेट के बाहर सांसद हनुमान बेनीवाल के भाषण के दौरान आरोपी युवक ने बेनीवाल का कॉलर पकड़ कर मारपीट का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजुद बेनीवाल के समर्थकों ने आरोपी की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने युवक को आक्रोशित समर्थकों से बचाकर उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया।

Open in App
ठळक मुद्देसांसद बेनीवाल का दावा है कि आरोपी युवक के पास धारधार हथियार था। अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल हमलावर को जोधपुर भेज दिया।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर बाड़मेर में कलेक्ट्रेट के घेराव प्रदर्शन और भाषण के दौरान एक युवक ने हमला कर दिया।

कलेक्ट्रेट के बाहर सांसद हनुमान बेनीवाल के भाषण के दौरान आरोपी युवक ने बेनीवाल का कॉलर पकड़ कर मारपीट का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजुद बेनीवाल के समर्थकों ने आरोपी की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने युवक को आक्रोशित समर्थकों से बचाकर उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल हमलावर को जोधपुर भेज दिया। सांसद बेनीवाल का दावा है कि आरोपी युवक के पास धारधार हथियार था। बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि इस मामले में सांसद के सुरक्षा गार्ड ने लिखित शिकायत दी जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। चौधरी ने बताया कि हमलावर आरोपी युवक की पहचान खरथाराम बाना निवासी धोरीमन्ना के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि हमलावर इससे पहले बाड़मेर के पूर्व सांसद सोनाराम चौधरी पर भी हमला कर चुका है।

उल्लेखनीय है कि नागौर सांसद दो दिन के बाड़मेर दौरे पर बुधवार को पहुंचे थे। कुछ निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद बुधवार को बेनीवाल ने धनाऊ क्षेत्र के टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। बेनीवाल ने बुधवार को ही टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के घेराव की चेतावनी दी थी।

बेनीवाल गुरुवार शाम करीब चार बजे अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इसी दौरान यह घटना घटी। गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल पर बाड़मेर में हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व पिछले साल 12 नवंबर की रात को हनुमान बेनीवाल और केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के काफिले पर बाड़मेर के बायतु में हमला किया गया था।

घटना के बाद बेनीवाल अपने समर्थकों सहित कलेक्ट्रेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए और जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के मौके पर आने की मांग की। काफी देर बाद जिला कलेक्टर अशंदीप और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बाहर आकर ज्ञापन लिया। जिसके बाद बेनीवाल ने अपने समर्थकों को शांति बनाए रखने की अपील की।

पायलट ने सांसद हनुमान बेनीवाल पर हमले की निंदा की

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल पर हमले निंदा करते हुए कहा है कि सभ्य समाज एवं लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। पायलट ने यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बेनीवाल पर कल (बृहस्पतिवार) जो हमला हुआ वह निंदनीय है।

सभ्य समाज में, लोकतंत्र में किसी प्रकार की हिंसा को कोई जगह दे- ये हमें स्वीकार्य नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि जिसने भी ऐसा काम किया उसके खिलाफ उचित कार्रवाई पुलिस कर रही होगी।’’ उन्होंने कहा—भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसकी जिम्मेदारी हम सब लोगों पर है।

उन्होंने कहा कि अगर निर्वाचित जनप्रतिनिधि पर कोई हमला करता है तो सब लोगों को मिलकर उसकी निंदा करनी चाहिए। बाड़मेर जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति ने नागौर सांसद का कॉलर पकड़ लिया था।

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह एवं आला अधिकारियों के बीच अनबन के मुद्दे पर पायलट ने कहा, ‘‘ सरकार चलाना, सरकार प्रदर्शन सुनिश्चित करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है किसी एक व्यक्ति की नहीं है। इसलिए हमारी टीम में से किसी को अगर कोई दिक्कत या परेशानी है तो उसका समय रहते निराकरण करना बहुत जरूरी है क्योंकि जवाबदेही हमारी, कांग्रेस की सरकार की है।’’

पायलट ने कहा,‘‘ जनता ने किसी एक व्यक्ति को नहीं चुना है। जनता ने कांग्रेस पार्टी को चुना है और पार्टी ने अपने मंत्री एवं नेता बनाए हैं। इसलिए राजस्थान के सात करोड़ लोग चाहते हैं कि अच्छी सरकार बने। हम अपने जनघोषणा पत्र के वादों को पूरा करने पर काम कर रहे हैं अगर कहीं कमी भी होगी तो उसे ठीक किया जाएगा लेकिन यह सामूहिक नेतृत्व है सामूहिक जिम्मेदारी है।’’ उन्होंने कहा,‘‘टीम के सदस्य को कहीं दिक्कत आती है परेशानी आती है तो मैं समझता हूं कि राज्य सरकार को उसका संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।’’ 

टॅग्स :राजस्थानअशोक गहलोतभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेससचिन पायलट
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत