नगालैंड की दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित

By भाषा | Updated: July 20, 2021 18:48 IST2021-07-20T18:48:42+5:302021-07-20T18:48:42+5:30

Nagaland's 10th and 12th board exams results declared | नगालैंड की दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित

नगालैंड की दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित

कोहिमा, 20 जुलाई नगालैंड स्कूली शिक्षा बोर्ड (एनबीएसई) ने मंगलवार को दसवीं (हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट-एचएसएलसी) और बारहवीं (हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट-एचएसएसएलसी) की परीक्षा परिणामों की घोषणा की।

एनबीएसई के अध्यक्ष असानो शेखोसे ने कहा कि विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट एनबीएसई नगालैंड डॉट कॉम या एनबीएसई डॉट एजू डॉट इन पर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अन्य बोर्डों के विपरीत एनबीएसई ने जरूरी एहतियात बरतते हुए एवं राज्य सरकार के कोविड-19 संक्रमण रोकथाम संबंधी नियमों का पालन करते हुए अप्रैल में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी।

उन्होंने कहा कि चूंकि कुछ विद्यार्थी अप्रैल में कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे इसलिए उनके लिए 22-25 जून के दौरान फिर से परीक्षाएं आयोजित की गयीं तथा दोनों के परिणाम साथ घोषित किये गये हैं।

दसवी कक्षा में 69.42 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए । कुल 23,608 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था जिनमें 16,388 उत्तीर्ण हुए। बारहवीं की परीक्षा में 23,376 विद्यार्थी शामिल हुए थे। विज्ञान संकाय में 91.35 फीसद, वाणिज्य संकाय में 74.39फीसद और कला संकाय में 69.37 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagaland's 10th and 12th board exams results declared

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे