मोन(नगालैंड), नौ दिसंबर एली की शादी को महज एक साल हुआ है और वह अगले साल घर में एक नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारी कर रही थी, लेकिन इस नाजुक समय में उसने अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति, अपने पति को खो दिया।
एली के पति लियोंग कोनयाक, रविवार को मोन कस्बे में असम राइफल्स की गोलीबारी में जान गंवाने वाले एकमात्र आम नागरिक थे।
मोन कस्बे से करीब 12 किमी दूर एली का घर है। उन्होंने कहा, ‘‘सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफस्पा) अवश्य हटना चाहिए। यह मेरी मांग है।’’
एली ने कहा, ‘‘मैं जानती तक नहीं थी कि वह (उनके पति) वहां जा रहे हैं। हमारी शादी को इस दिसंबर में एक साल हो रहा है और मुझे पांच महीने का गर्भ है। मुझे अब अपने बच्चे को अकले की इस दुनिया में लाना होगा। ’’
एली के पति के भाई चिंगकप ने कहा, ‘‘हम पैसा या मीडिया में नाम आना नहीं चाहते, बल्कि न्याय चाहते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।