नगालैंड पुलिस ने फर्जी अंकसूची रैकेट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: March 26, 2021 12:22 IST2021-03-26T12:22:53+5:302021-03-26T12:22:53+5:30

Nagaland police arrested three people in fake marklist racket case | नगालैंड पुलिस ने फर्जी अंकसूची रैकेट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया

नगालैंड पुलिस ने फर्जी अंकसूची रैकेट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया

कोहिमा, 26 मार्च नगालैंड पुलिस ने पड़ोसी असम से तीन लोगों को फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्र और अंकसूची रैकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नगालैंड पुलिस मुख्यालय के पीआरओ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि नगालैंड पुलिस की सीआईडी शाखा के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक संगठित रैकेट का खुलासा किया जिसमें असम के कुछ आईटी पेशेवरों द्वारा नगालैंड के छात्रों की फर्जी अंकसूची और उच्च विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (एचएसएलसी) और उच्चतर माध्यमिक परित्याग प्रमाण पत्र (एचएसएसएलसी) समेत अन्य शैक्षणिक प्रमाणपत्र बनाए जा रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक महीने की छानबीन और निगरानी के बाद एसआईटी ने असम के विभिन्न स्थानों से तीनों आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

मुख्य आरोपी को बेलटोला, गुवाहाटी से गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य दो को असम के कोकराझार से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। इस रैकेट में शामिल उनके अन्य साथियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagaland police arrested three people in fake marklist racket case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे