नगालैंड के विधायक तोशी वुंगटुंग का कोरोना वायरस से निधन

By भाषा | Updated: July 2, 2021 01:45 IST2021-07-02T01:45:27+5:302021-07-02T01:45:27+5:30

Nagaland MLA Toshi Vungtung dies of corona virus | नगालैंड के विधायक तोशी वुंगटुंग का कोरोना वायरस से निधन

नगालैंड के विधायक तोशी वुंगटुंग का कोरोना वायरस से निधन

कोहिमा, एक जुलाई दिल्ली के एक अस्पताल में कोविड-19 का उपचार करा रहे नगालैंड के विधायक तोशी वुंगटुंग का बृहस्पतिवार को निधन हो गया।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वुंगटुंग (56) राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सलाहकार भी थे। वह कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले राज्य के दूसरे विधायक हैं। उनसे पहले, सी एम चांग की भी इस संक्रमण से मौत हो गयी थी।

वुंगटुंग नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के टिकट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में जीते थे।

सूत्रों ने बताया कि वह पहले जांच में निगेटिव पाए गए थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली ले जाया गया जहां सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagaland MLA Toshi Vungtung dies of corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे