नगालैंड सरकार ने प्राथमिक स्कूलों, सिनेमाघरों को फिर से खोलने का फैसला किया

By भाषा | Updated: March 12, 2021 20:41 IST2021-03-12T20:41:00+5:302021-03-12T20:41:00+5:30

Nagaland government decides to reopen primary schools, cinemas | नगालैंड सरकार ने प्राथमिक स्कूलों, सिनेमाघरों को फिर से खोलने का फैसला किया

नगालैंड सरकार ने प्राथमिक स्कूलों, सिनेमाघरों को फिर से खोलने का फैसला किया

कोहिमा, 12 मार्च नगालैंड सरकार ने राज्य में कोविड-19 स्थिति में सुधार के बाद पहली से पांचवीं कक्षाओं के स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है। वरिष्ठ मंत्री नेइबा क्रोनू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, प्राथमिक स्कूल के छात्रों के लिए कक्षाएं किस तारीख से शुरू होंगी, यह अभी तय नहीं किया गया है।

मंत्री ने कहा कि प्रशासन ने सिनेमाघरों, प्रदर्शनियों, जिम, सिनेमाघरों, खेल परिसरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी है।

योजना एवं समन्वय मंत्री क्रोनू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कोविड​​-19 पर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें पहली से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए प्राथमिक स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई।

क्रोनू ने कहा कि अगले 10 दिनों के भीतर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के परामर्श से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के साथ एक अधिसूचना जारी की जाएगी।

कक्षा छह और उससे ऊपर के विद्यार्थियों ने आठ फरवरी से स्कूल जाना शुरू कर दिया है।

राज्य में पिछले साल मार्च में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से स्कूल बंद थे।

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 10 है और मरीजों के ठीक होने की दर 97.92 प्रतिशत है। राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 12,217 मामले आ चुके हैं, जबकि अब तक 91 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagaland government decides to reopen primary schools, cinemas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे