नगालैंड सरकार तीन नए जिलों के गठन का फैसला किया

By भाषा | Updated: December 18, 2021 20:42 IST2021-12-18T20:42:16+5:302021-12-18T20:42:16+5:30

Nagaland government decided to form three new districts | नगालैंड सरकार तीन नए जिलों के गठन का फैसला किया

नगालैंड सरकार तीन नए जिलों के गठन का फैसला किया

कोहिमा, 18 दिसंबर नगालैंड सरकार ने शनिवार को तीन नए जिलों के गठन की घोषणा की जिससे राज्य में ऐसी प्रशासनिक इकाइयों की कुल संख्या 15 हो गई है।

उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन ने यहां एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों को बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने सेमिन्यु, निउलैंड और चुमुकेदिमा जिलों के गठन का फैसला किया है। कोहिमा जिले में सेमिन्यु उप-मंडल को जिला बनाया गया है जबकि निउलैंड और चुमुकेदिमा को दीमापुर जिले से अलग कर दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नए जिलों के निर्माण के लिए कम से कम 11 जनजातियों ने मांगें रखीं थीं, लेकिन मंत्रिमंडल ने उनमें से केवल तीन पर विचार किया क्योंकि कुछ जिलों में केवल एक जनजाति रहती है और उन क्षेत्रों को विभाजित नहीं किया जा सकता है।

दीमापुर जिले में घसपानी-एक विधानसभा क्षेत्र के तहत दो जिलों के गठन की वजह पूछे जाने पर पैटन ने कहा, ‘‘चुमुकेदिमा को शहरी-ग्रामीण जिले के रूप में बनाया गया है, जबकि निउलैंड सीमा क्षेत्र में है और अलग जिले की आवश्यकता थी।’’ नए जिलों का आधिकारिक रुप से उद्घाटन करने के बारे में पूछे जाने पर पैटन ने कहा, ‘‘सरकार जल्द ही तारीख तय करेगी।’’

पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवाओं तथा महिला संसाधन विकास के सलाहकार और स्थानीय विधायक आर खिंग ने सेमिन्यु जिले के गठन के लिए मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, राज्य मंत्रिमंडल की सराहना की और इस निर्णय को रेंगमा समुदाय के लिए ‘‘क्रिसमस का सबसे बड़ा उपहार’’ करार दिया।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पीएचई) मंत्री एन जैकब जिमोनी ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के तहत निउलैंड और चुमुकेदिमा को राज्य मंत्रिमंडल ने नए जिलों के रूप में गठन को मंजूरी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagaland government decided to form three new districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे