Nagaland Assembly Election 2023: 60 सीट और 27 फरवरी को मतदान, 22 नामांकन पत्र अवैध, 225 प्रत्याशियों ने भरा था नामांकन, तीन हटे, केवल 4 महिला लड़ रही हैं चुनाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 9, 2023 04:22 PM2023-02-09T16:22:22+5:302023-02-09T16:23:10+5:30

Nagaland Assembly Election 2023: 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 225 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था जिनमें से तीन बाद में चुनाव मैदान से हट गये थे।

Nagaland Assembly Election 2023 nomination papers invalid 22 candidates 225 filed nominations voting February 27 three dropped only 4 women contesting | Nagaland Assembly Election 2023: 60 सीट और 27 फरवरी को मतदान, 22 नामांकन पत्र अवैध, 225 प्रत्याशियों ने भरा था नामांकन, तीन हटे, केवल 4 महिला लड़ रही हैं चुनाव

200 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाये गये उनमें चार महिलाएं हैं।

Highlightsजांच के बाद 222 आवेदनों में 22 को अवैध पाया है। 200 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाये गये उनमें चार महिलाएं हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी समेत 13 दलों ने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं।

Nagaland Assembly Election 2023: निर्वाचन आयोग ने नगालैंड विधानसभा चुनावों के लिये नामांकन पत्रों की जांच के बाद 222 आवेदनों में 22 को अवैध पाया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 225 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था जिनमें से तीन बाद में चुनाव मैदान से हट गये थे।

उन्होंने बताया कि जिन 200 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाये गये उनमें चार महिलाएं हैं। सत्तारूढ़ नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ), कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), जनता दल यूनाईटेड, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) राइजिंग पीपुल्स पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी समेत 13 दलों ने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं।

बीस से अधिक निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख शुक्रवार है। मतों की गिनती दो मार्च को होगी। नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कोहिमा जिले में उत्तरी अंगामी-द्वितीय सीट से एनडीपीपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।

राज्य में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। रियो 1987 से नौवीं बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और सिर्फ एक बार हारे हैं। चार बार के मुख्यमंत्री रियो नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन का एक फिर से चेहरा हैं। एनडीपीपी के अध्यक्ष रियो ने विश्वास जताया कि एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन एक बार फिर नगालैंड में सरकार बनाएगा।

रियो ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने एनडीपीपी उम्मीदवार के तौर पर उत्तरी अंगामी द्वितीय सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने कहा, “ मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को अब तक मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं, और मैं विनम्रतापूर्वक उनका आशीर्वाद और समर्थन फिर से मांगता हूं।”

रियो ने 1998 और 2018 के दो चुनाव निर्विरोध जीते हैं। कांग्रेस ने इस बार उत्तरी अंगामी-द्वितीय सीट के लिए सेयिविली सचू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने अभी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है। उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन (भाजपा), पूर्व मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग (एनडीपीपी), भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना और अन्य ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Web Title: Nagaland Assembly Election 2023 nomination papers invalid 22 candidates 225 filed nominations voting February 27 three dropped only 4 women contesting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे