नगालैंड ने एक अगस्त से चौथे चरण के अनलॉक की घोषणा की
By भाषा | Updated: July 31, 2021 17:15 IST2021-07-31T17:15:53+5:302021-07-31T17:15:53+5:30

नगालैंड ने एक अगस्त से चौथे चरण के अनलॉक की घोषणा की
कोहिमा, 31 जुलाई नगालैंड सरकार ने शनिवार को एक घोषणा में कहा कि राज्य में रविवार से 18 दिनों के लिए अनलॉक का चौथा चरण प्रभावी होगा, जिसमें दुकानों को ज्यादा देर तक खोलने और कम क्षमता के साथ बसों के संचालन की अनुमति होगी।
राज्य में पहले चरण का अनलॉक एक से सात जुलाई तक, दूसरा चरण 8-17 जुलाई तक रहा, जबकि तीसरा चरण 18 जुलाई से प्रभावी हुआ।
एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नेफियू रियो की अध्यक्षता में हुई कोविड-19 पर उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में 1-18 अगस्त तक अनलॉक का चौथा चरण लागू करने का फैसला लिया गया।
समिति ने तय किया है कि दुकानें अब सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक, 12 घंटों के लिए खोली जा सकेंगी। पहले यह समय शाम चार बजे तक का था।
उन्होंने बताया कि निजी और सरकारी दोनों बस सेवाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित की जा सकेंगी।
अधिकारी ने बताया कि अनलॉक के इस चरण के लिए अधिसूचना और मानक संचालन प्रक्रिया संबंधित जिलों के कोविड-19 कार्य बल को जारी की जाएगी।
नगालैंड में शुक्रवार तक कुल 27,713 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 25,098 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से अभी तक कुल 561 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।