अफस्पा को वापस लेने के लिये नगा छात्र निकाय रैली आयोजित करेगा

By भाषा | Updated: December 16, 2021 15:55 IST2021-12-16T15:55:03+5:302021-12-16T15:55:03+5:30

Naga student body to organize rally to withdraw AFSPA | अफस्पा को वापस लेने के लिये नगा छात्र निकाय रैली आयोजित करेगा

अफस्पा को वापस लेने के लिये नगा छात्र निकाय रैली आयोजित करेगा

कोहिमा, 16 दिसंबर नगा युवाओं एवं छात्रों का शीर्ष संगठन - नगा स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (एनएसएफ)- प्रदेश से सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून (अफस्पा कानून) तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को रैली आयोजित करेगा ।

एनएसएफ के अध्यक्ष के तेप ने बताया कि रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शिरकत करने की संभावना है । इसकी शुरूआत शुक्रवार को दिन में 11 बजे ओल्ड एमएलए होस्टल चौराहा से होगी और राजभवन के निकट इसका समापन होगा ।

प्रदर्शनकारी इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल जगदीश मुखी को अफस्पा वापस लिये जाने की मांग करते हुये एक ज्ञापन सौंपेंगे ।

एनएफएस की रैली का आयोजन करने वाली समिति के समन्वयक विपोपाल किन्त्सो ने कहा कि नगा लोग इस तानाशाहीपूर्ण कानून के साये में जीते हुए परेशान हो चुके हैं।

एनएफएस लंबे समय से अफस्पा को रद्द किए जाने और जटिल राजनीतिक मुद्दे के समाधान की मांग कर रहा है। इस माह के शुरू में ओटिंग गांव में 13 खनिकों की सुरक्षा बलों की गोलीबारी में मौत के बाद अफस्पा को रद्द करने की मांग तेज हो गई।

किन्त्सो ने कहा ‘‘नगा लोगों को कब तक इस तरह के व्यवहार का सामना करना होगा ? उम्मीद है कि केंद्र सरकार ओटिंग में हुई घटना से सबक लेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naga student body to organize rally to withdraw AFSPA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे