लगातार हिरासत में रखने से नगा शांति वार्ता प्रभावित हो रही है: एनएससीएन नेता

By भाषा | Updated: April 28, 2021 18:30 IST2021-04-28T18:30:03+5:302021-04-28T18:30:03+5:30

Naga peace talks are being affected by constant detention: NSCN leader | लगातार हिरासत में रखने से नगा शांति वार्ता प्रभावित हो रही है: एनएससीएन नेता

लगातार हिरासत में रखने से नगा शांति वार्ता प्रभावित हो रही है: एनएससीएन नेता

नयी दिल्ली , 28 अप्रैल आतंकवाद के वित्तपोषण की एनआईए द्वारा जांच के सिलसिले में गिरफ्तार एनएससीएन (आईएम) के नेता अलेमला जामिर ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत से कहा कि हिरासत में उसे निरंतर रखने से इस नगा संगठन एवं केंद्र के बीच ‘नगा शांति वार्ता’ प्रभावित हो रही है।

उसने दो महीने के लिए अंतरिम जमानत की मांग करते हुए विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह के सामने यह बात कही। उसने कहा कि उसे इस महामारी के दौरान अपनी नाबालिग बेटी की देखभाल करनी है, इसलिए उसे दो महीने की अंतरिम जमानत चाहिए।

न्यायाधीश ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को नोटिस जारी किया और उससे जामिर के अंतरिम जमानत आवेदन पर 18 मई तक जवाब मांगा।

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने यहां 72 लाख रूपये ले जाने के आरोप में दिसंबर, 2019 में जामिर को गिरफ्तार किया था । बाद में यह मामला एनआईए के हाथों में सौंप दिया गया।

आरोपी के वकील एम एस खान ने अदालत से कहा कि उनकी मुवक्किल की गिरफ्तारी एवं लगातार सलाखाों के पीछे रखने के कारण ‘नगा शांति प्रक्रिया’ के मध्यस्थ का भारत सरकार के दृष्टिकोण पर से विश्वास उठ रहा है।

आरोपी ने आवेदन में कहा, ‘‘ चूंकि आवेदक जेल में हैं, नगा शांति प्रक्रिया के मध्यस्थों का भारत सरकार के दृष्टिकोण पर से विश्वास उठ रहा है, क्योंकि आवेदक की गिरफ्तारी एवं निरंतर हिरासत संघर्षविराम एवं वार्ता की शर्तों का उल्लंघन है।’’

आवेदन में दावा किया गया है कि ‘‘ ऐसा जान पड़ता है कि भारत सरकार अपना रंग बदल रही है तथा उसके एवं एनएससीएन (आईएम) के बीच के समझौते का उल्लंघन कर रही है , यह स्पष्ट है कि आवेदक को बदले की भावना से गिरफ्तार किया गया क्योंकि आवेदक का पति , जो संगठन का सदस्य है, तक कोई पहुंच नहीं पा रहा है।’’

जामिर का नियमित जमानत आवेदन दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने लंबित है और उस पर 13 मई को सुनवाई होनी है।

एनआईए ने आरोप लगाया था कि जामिर एनएससीएन (आईएम) के महासचिव मुईवा की पत्नी इकराक मुइवा के कहने पर पैसा दिल्ली से नगालैंड ले जा रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naga peace talks are being affected by constant detention: NSCN leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे