नयी दिल्ली, 16 नवंबर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी और कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य के सभी वर्गों की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है।
नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार जी और सभी मंत्रियों को बधाई। मुझे भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राजग राज्य में किसानों, महिलाओं, युवाओं के हित में और एक विकास परक सरकार देगा। मैं बिहार की जनता को आश्वस्त करता हूं कि राजग उनकी आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए कटिबद्ध है।
बिहार की राजनीति में नया इतिहास रचते हुए नीतीश कुमार ने सोमवार को दो दशक में सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जैसे राजग के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
हाल में बिहार में संपन्न विधानसभा चुनाव में राजग को 125 सीटें मिलीं जिसमें नीतीश कुमार की जद (यू) को 43 जबकि भाजपा को जद (यू) से 31 सीट अधिक (74 सीटें) हासिल हुईं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।