नड्डा ने टीकाकरण अभियान पर लगाए गए ''आधारहीन आरोपों'' को लेकर विपक्ष पर हमला बोला

By भाषा | Updated: August 9, 2021 01:04 IST2021-08-09T01:04:24+5:302021-08-09T01:04:24+5:30

Nadda attacks opposition over "baseless allegations" on vaccination campaign | नड्डा ने टीकाकरण अभियान पर लगाए गए ''आधारहीन आरोपों'' को लेकर विपक्ष पर हमला बोला

नड्डा ने टीकाकरण अभियान पर लगाए गए ''आधारहीन आरोपों'' को लेकर विपक्ष पर हमला बोला

आगरा (उप्र), आठ अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कहा कि सरकार ने कोविड-19 संकट से बेहतर तरीके से निपटना सुनिश्चित किया जबकि विपक्ष ने गैर-जिम्मदाराना रवैया अपनाया और टीकाकरण अभियान को लेकर ''आधारहीन आरोप'' लगाए।

नड्डा ने कोविड-19 संकट से निपटने को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यों की सराहना की।

उत्तर प्रदेश दौरे के दूसरे दिन नड्डा ने आगरा में पार्टी संगठन की एक बैठक में हिस्सा लिया और इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, '' अब तक हमने टीके की 50 करोड़ खुराक दी हैं जबकि दिसंबर के अंत तक हम देश के 135 करोड़ लोगों का टीकाकरण करेंगे। यह विश्व का सबसे बड़ा और तेज टीकाकरण अभियान है।''

बैठक के दौरान नड्डा ने कहा कि सरकार ने कोविड संकट से निपटने के लिए बेहतर कार्य किया जबकि विपक्ष ने गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेताओं ने तो टीके के बारे में बेबुनियाद आरोप लगाए और इसे ''भाजपा का टीका'' करार दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadda attacks opposition over "baseless allegations" on vaccination campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे