नयी दिल्ली, 18 अप्रैल भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने रविवार को पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि देश में कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए ‘‘अपना बूथ कोरोना मुक्त’’ अभियान चलाएं।
भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और इसकी राज्य इकाई के प्रमुखों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए नड्डा ने राज्य इकाइयों से कहा कि सहायता डेस्क बनाएं और लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करें।
उन्होंने कहा कि उन्हें कोविड-19 से पीड़ित रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराने के उपाय करने चाहिए।
पार्टी की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि भाजपा सदस्यों को मास्क और सैनिटाइजर बांटना चाहिए और प्लाज्मा दान करने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय करना चाहिए।
बयान में कहा गया है कि पार्टी इकाइयों को सफाई अभियान जैसे एहतियाती कदम उठाने चाहिए और कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए जागरूकता फैलाने वाला अभियान चलाना चाहिए।
नड्डा ने कहा कि देश भर में पार्टी सदस्यों को इन उपायों को महामारी को कम करने की खातिर करना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।