एन परमेश्वरन नंबूदरी सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर के अगले मुख्य पुरोहित चयनित
By भाषा | Updated: October 17, 2021 15:34 IST2021-10-17T15:34:07+5:302021-10-17T15:34:07+5:30

एन परमेश्वरन नंबूदरी सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर के अगले मुख्य पुरोहित चयनित
तिरुवनंतपुरम (केरल), 17 अक्टूबर मवेलिक्कारा स्थित कालियाक्कल माडम के एन परमेश्वरन नंबूदरी 16 नवंबर से एक साल के लिए सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर के अगले मेलसांथी (मुख्य पुरोहित) चयनित किये गये हैं। सोलह नवंबर से ही वार्षिक मंडाला पूजा का सीजन प्रारंभ होगा।
त्राणवकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) ने बताया कि मुख्य पुरोहित का चयन रविवार सुबह को मंदिर सोपानम में ड्रॉ के माध्यम से किया गया।
कुरूवक्काड इल्लम के शंभू नंबूदरी का समीप के मलिकाप्पुरम देवी मंदिर के मुख्य पुरोहित के रूप में चयन किया गया है। उनका चयन टीडीबी द्वारा साक्षात्कार के आधार पर चुने गये पुरोहितों के पैनल से किया गया है। बोर्ड ही पहाड़ी पर स्थित मंदिर का प्रबंधन संभालता है।
इस बीच, भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी दिव्या एस अय्यर ने रविवार एवं सोमवार को तीर्थाटन पर रोक लगाने की घोषणा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।