चंद्रबाबू नायडू बोले- पीएम मोदी नाकाम, नहीं होगी 2019 में बीजेपी की वापसी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 27, 2018 06:04 PM2018-05-27T18:04:01+5:302018-05-27T18:04:01+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार का हिस्सा रहे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अब बीजेपी के विपक्ष में उतर आए हैं। उन्होंने मोदी और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा सा खोल दिया है।

n chandrababu naidu says regional parties will be king makers in 2019 election | चंद्रबाबू नायडू बोले- पीएम मोदी नाकाम, नहीं होगी 2019 में बीजेपी की वापसी

चंद्रबाबू नायडू बोले- पीएम मोदी नाकाम, नहीं होगी 2019 में बीजेपी की वापसी

नई दिल्ली, 27 मई: पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार का हिस्सा रहे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अब बीजेपी के विपक्ष में उतर आए हैं। उन्होंने मोदी और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा सा खोल दिया है।

Mann Ki Baat: PM मोदी ने राजस्थान की दो बेटियों की सुनाई कहानी, जिनसे हर किसी लेनी चाहिए प्रेरणा

हाल ही में उन्होंने कहा है कि सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि 2019 में क्षेत्रिय पार्टियां किंग मेकर बनेंगी। उन्होंने कहा कि 2019 में अब बीजेपी को हराने के लिए सभी क्षेत्रीय पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियां ही किंग मेकर होंगी आज बीजेपी को हराने के लिए देश की सभी पार्टियां एक साथ आ रही हैं। 


आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी हार का स्वाद चखेगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 2019 में कांग्रेस एक और हार के लिए तैयार रहे। चंद्रबाबू नायडू हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में विपक्षी एकजुटता में भी दिखे थे। 

UP: बागपत में बोले पीएम मोदी, 'एक परिवार की पूजा करने वाले कभी लोकतंत्र की पूजा नहीं कर सकते'

ऐसे में  वहीं, कर्नाटक में विपक्षी पार्टियों की एकजुटता को 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में अब बीजेपी के लिए 2019 का चुनाव बेहद खास होने वाला है। बीजेपी इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने दम पर अकेले मैदान में उतरेगी।

Web Title: n chandrababu naidu says regional parties will be king makers in 2019 election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे