Mann Ki Baat: PM मोदी ने राजस्थान की दो बेटियों की सुनाई कहानी, जिनसे हर किसी लेनी चाहिए प्रेरणा

By रामदीप मिश्रा | Published: May 27, 2018 03:39 PM2018-05-27T15:39:01+5:302018-05-27T15:39:26+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं टीवी पर एक कहानी देख रहा था। राजस्थान के सीकर की कच्ची बस्तियों की हमारी गरीब बेटियों की।

mann ki baat pm narendra modi tells story of these rajasthani girls | Mann Ki Baat: PM मोदी ने राजस्थान की दो बेटियों की सुनाई कहानी, जिनसे हर किसी लेनी चाहिए प्रेरणा

Mann Ki Baat: PM मोदी ने राजस्थान की दो बेटियों की सुनाई कहानी, जिनसे हर किसी लेनी चाहिए प्रेरणा

जयपुर, 27 मईः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित अपने कार्यक्रम 'मन की बात' में राजस्थान के सीकर की कच्ची बस्तियों में रहने वाली गरीब बेटियों के आत्मनिर्भर होने की कहानी सुना देश की करोड़ों बेटियों को प्रेरित किया व उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं टीवी पर एक कहानी देख रहा था। राजस्थान के सीकर की कच्ची बस्तियों की हमारी गरीब बेटियों की। हमारी ये बेटियां, जो कभी कचरा बीनने से लेकर घर-घर मांगने को मजबूर थीं। आज वें सिलाई का काम सीख कर गरीबों का तन ढ़कने के लिए कपड़े सिल रही हैं। यहां की बेटियां आज अपने और अपने परिवार के कपड़ों के अलावा सामान्य से लेकर अच्छे कपड़े तक सिल रही हैं।

वे इसके साथ-साथ कौशल विकास का कोर्स भी कर रही हैं। हमारी ये बेटियां आज आत्मनिर्भर बनी हैं। सम्मान के साथ अपना जीवन जी रही है और अपने-अपने परिवार के लिए एक ताकत बन गई है। मैं आशा और विश्वास से भरी हमारी इन बेटियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ।

इन्होंने दिखाया है कि अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो और उसके लिए आप कृत संकल्पित हों तो तमाम मुश्किलों के बीच भी सफलता हासिल की जा सकती है और ये सिर्फ सीकर की बात नहीं है हिन्दुस्तान के हर कोने में आपको ये सब देखने को मिलेगा। आप अड़ोस-पड़ोस में देखोगे तो दिखेगा कि लोग किस प्रकार से परेशानियों को परास्त करते हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देशवासियों से मन की बात की। पीएम मोदी की मन की बात का यह 44वां संस्करण है। पिछले कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की सराहना की थी। इसके अलावा 'स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2018' कार्यक्रम की भी शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में आउटडोर खेलों के महत्व, पर्यावरण दिवस, और भारतीयों के माउंट एवरेस्ट फतह को रेखांकित किया। 

Web Title: mann ki baat pm narendra modi tells story of these rajasthani girls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे