कर्नाटक के मैसुरू में तीन तेंदुए की रहस्यमय मौत, जांच जारी

By भाषा | Updated: May 23, 2021 17:12 IST2021-05-23T17:12:06+5:302021-05-23T17:12:06+5:30

Mysterious death of three leopards in Mysuru, Karnataka, investigation continues | कर्नाटक के मैसुरू में तीन तेंदुए की रहस्यमय मौत, जांच जारी

कर्नाटक के मैसुरू में तीन तेंदुए की रहस्यमय मौत, जांच जारी

बेंगलुरु, 23 मई कर्नाटक के मैसुरू जिले में तीन तेंदुओं की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी और राज्य का वन विभाग इसकी जांच कर रहा है।

मैसुरू के बाहरी क्षेत्र के बेलावाडी गांव में शनिवार को तीन तेंदुए मृत पाये गये।

विभाग ने कहा कि मौके पर सत्यापन के बाद पाया गया करीब 4-5 साल की एक मादा तेंदुआ और करीब 8-10 महीने के दो शावकों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी।

वन विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘मृत तेंदुए के पास एक अवारा कुत्ते का भी कंकाल मिला है और उसमें कीटनाशक के अंश मिले हैं। मौत के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए कंकाल के नमूने अपराध विज्ञान प्रयोगशाला भेजे गये हैं।’’

मैसुरू पुलिस के श्वान दस्ता की मदद से बांदीपुर बाघ संरक्षित क्षेत्र के अधिकारी जांच में जुटे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mysterious death of three leopards in Mysuru, Karnataka, investigation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे