मेरा नजरिया शुभेंदु के दृष्टिकोण से अलग, टीएमसी के असंतुष्ट मंत्री ने कहा

By भाषा | Updated: December 21, 2020 19:11 IST2020-12-21T19:11:26+5:302020-12-21T19:11:26+5:30

My view is different from Shubhendu's point of view, dissatisfied TMC minister said | मेरा नजरिया शुभेंदु के दृष्टिकोण से अलग, टीएमसी के असंतुष्ट मंत्री ने कहा

मेरा नजरिया शुभेंदु के दृष्टिकोण से अलग, टीएमसी के असंतुष्ट मंत्री ने कहा

कोलकाता, 21 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सचिव पार्थ चटर्जी से एक हफ्ते में दूसरी बार मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल के असंतुष्ट मंत्री राजीब बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उनकी स्थिति की तुलना पार्टी में पूर्व सहकर्मी शुभेंदु अधिकारी से नहीं की जा सकती जिन्होंने हाल ही में भाजपा का दामन थाम लिया।

वन मंत्री ने संवाददाताओं को यह नहीं बताया कि चटर्जी के आवास पर हुई बैठक में क्या बातचीत हुई।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें टीएमसी नेतृत्व से कुछ शिकायत है, बनर्जी ने कहा, “पार्टी का एक अनुशासित सिपाही होने के नाते मैं इस बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहूंगा। मैं पहले भी पार्थ दा के घर आ चुका हूं। नेतृत्व द्वारा बुलाए जाने पर मैं फिर यहां आया हूं। इस बारे में ज्यादा निहितार्थ नहीं निकाले जाने चाहिए।”

एक अन्य सवाल के जवाब में दोमजुर से विधायक ने कहा, “मेरी स्थिति की तुलना शुभेंदु अधिकारी से नहीं की जा सकती। उनका अपना व्यक्तिगत नजरिया है, मेरी अपनी व्यक्तिगत राय है। हमारे दृष्टिकोण में कोई संबंध नहीं है। हम दो अलग व्यक्ति हैं।”

अधिकारी द्वारा मंत्री के तौर पर इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद बनर्जी ने पांच दिसंबर को दावा किया था कि जो लोग नेतृत्व से “अच्छा बनाकर” रखते हैं उन्हें आगे लाया जाता है जबकि कड़ी मेहनत करने वालों को पीछे कर दिया जाता है।

बनर्जी ने “आगे की रणनीति पर चर्चा” के लिये 14 दिसंबर को टीएमसी महासचिव के साथ एक बैठक की थी।

बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा था, “आने वाले दिनों में ऐसी और बैठकें होंगी और चर्चा की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: My view is different from Shubhendu's point of view, dissatisfied TMC minister said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे