एमवीए शरद पवार के दिशानिर्देश में चल रहा है और चलता रहेगा : प्रफुल्ल पटेल

By भाषा | Updated: July 16, 2021 18:45 IST2021-07-16T18:45:55+5:302021-07-16T18:45:55+5:30

MVA is running and will continue under Sharad Pawar's guidance: Praful Patel | एमवीए शरद पवार के दिशानिर्देश में चल रहा है और चलता रहेगा : प्रफुल्ल पटेल

एमवीए शरद पवार के दिशानिर्देश में चल रहा है और चलता रहेगा : प्रफुल्ल पटेल

नागपुर, 16 जुलाई राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन शरद पवार के दिशानिर्देश में चल रहा है और चलता रहेगा तथा महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले के बयान पर रोज-रोज प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार एमवीए के निर्माता हैं जिसमें राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनसे निर्देशित होते हैं।

इस हफ्ते की शुरुआत में एमपीसीसी प्रमुख पटोले ने पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए परोक्ष रूप से राकांपा पर प्रहार किया था और कहा कि 2014 में उनकी पार्टी से छल हुआ और इसे ध्यान में रखते हुए 2024 के आम चुनावों की तैयारी हो रही है।

पटोले के बयान का जिक्र करते हुए पटेल ने कहा, ‘‘राज्य सरकार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही है। एमवीए का मार्गदर्शन शरद पवार कर रहे हैं और करते रहेंगे। इसलिए मुझे उपयुक्त नहीं लगता कि दूसरे लोग रोज यहां-वहां क्या कह रहे हैं।’’

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों के बारे में पटेल ने कहा, ‘‘महंगाई और ईंधन के मूल्यों में बढ़ोतरी को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इसके अलावा किसानों के मुद्दे उठाए जाएंगे और इन मामलों में केंद्र के रूख पर सबकी निगाहें होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MVA is running and will continue under Sharad Pawar's guidance: Praful Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे