दिल्ली में हुई पवार-मोदी की बैठक की जानकारी एमवीए सहयोगियों को थी:राकांपा

By भाषा | Updated: July 17, 2021 19:16 IST2021-07-17T19:16:09+5:302021-07-17T19:16:09+5:30

MVA allies were aware of Pawar-Modi meeting in Delhi: NCP | दिल्ली में हुई पवार-मोदी की बैठक की जानकारी एमवीए सहयोगियों को थी:राकांपा

दिल्ली में हुई पवार-मोदी की बैठक की जानकारी एमवीए सहयोगियों को थी:राकांपा

मुंबई, 17 जुलाई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार को कहा कि नयी दिल्ली में दिन के दौरान पार्टी प्रमुख शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई मुलाकात पहले से तय थी और महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के सहयोगियों को इसकी जानकारी थी। पार्टी ने कहा कि बैठक के दौरान बैंकिंग नियामक कानून में होने वाले संशोधन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एवं राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि हाल में पवार ने मुबंई में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एच के पाटिल समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ हुई मुलाकात के दौरान इस पूर्व निर्धारित बैठक के बारे में उन्हें अवगत कराया था।

उन्होंने कहा, '' मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी इस बैठक के बारे में अवगत कराया गया था।''

महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन वाली महा विकास आघाड़ी सरकार है।

मलिक ने कहा, '' बैंकिंग नियामक कानून में संशोधन से सहकारी क्षेत्र के बैंकों को नुकसान पहुंचेगा क्योंकि आरबीआई को अधिक शक्तियां दी गईं जबकि सहकारी बैंक की शक्तियों पर प्रतिबंध लगाए गए। सहकारिता राज्य का विषय है। पवार सभी पक्षकारों से इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं।''

उन्होंने कहा, '' पवार ने प्रधानमंत्री से फोन पर बात की थी और यह फैसला किया गया था कि जब भी वह दिल्ली में होंगे, मुलाकात होगी।''

राकांपा नेता ने कहा कि पवार ने प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक के दौरान कोविड-19 से निपटने और टीकाकरण प्रक्रिया का भी मुद्दा उठाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MVA allies were aware of Pawar-Modi meeting in Delhi: NCP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे