केवल हिन्दू मंदिरों, धार्मिक संस्थाओं को अनुदान देता है मुजराई विभाग : मंत्री

By भाषा | Published: June 10, 2021 02:49 PM2021-06-10T14:49:02+5:302021-06-10T14:49:02+5:30

Muzrai department only gives grants to Hindu temples, religious institutions: Minister | केवल हिन्दू मंदिरों, धार्मिक संस्थाओं को अनुदान देता है मुजराई विभाग : मंत्री

केवल हिन्दू मंदिरों, धार्मिक संस्थाओं को अनुदान देता है मुजराई विभाग : मंत्री

बेंगलुरु, 10 जून कर्नाटक के मुजराई मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने हिन्दू धार्मिक संस्थाओं और परमार्थ बंदोबस्त विभाग को निर्देश दिया है कि वे अपने ‘तस्दीक’ अनुदान गैर-हिन्दू धार्मिक संस्थाओं को ना बांटें।

मंत्री ने कहा कि बंदोबस्त विभाग से प्राप्त अनुदान का उपयोग सिर्फ हिन्दू मंदिरों और संस्थाओं में होगा और इस संबंध में उचित निर्देश दिए गए हैं।

विभाग का अनुदान गैर-हिन्दू संस्थाओं को दिए जाने की चिंता जताए जाने के बाद यह निर्देश आया है।

पुजारी ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘‘मैं स्पष्ट करता हूं कि कर्नाटक के 34,500 हिन्दू मंदिरों में से 27,000 मंदिरों में से प्रत्येक को वार्षिक 48,000 रुपये का अनुदान मिलता है जो करीब 133 करोड़ रुपये तस्दीक अनुदान के बराबर है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘भूमि सुधार के दौरान धार्मिक केन्द्रों ने काफी जमीनें गंवायी हैं।’’

भूमि सुधार के दौरान धार्मिक संस्थाओं को हुई इसी क्षति की पूर्ति के लिए तस्दीक अनुदान दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि आलोचनाओं के बाद उन्होंने विभाग के आयुक्त से रिपोर्ट मंगवायी थी जिसके अनुसार, 27,000 मंदिरों में 764 गैर-हिन्दू धार्मिक संस्थानों, मंदिरों को वार्षिक तस्दीक की राशि दी जा रही है और 111 को अन्य अनुदान प्राप्त हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Muzrai department only gives grants to Hindu temples, religious institutions: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे