मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की जांच कर रहे CBI एसपी का ट्रांसफर, तेजस्वी का आरोप नीतीश कुमार ने कराया तबादला

By भारती द्विवेदी | Updated: August 23, 2018 14:44 IST2018-08-23T14:44:49+5:302018-08-23T14:44:49+5:30

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में राज्यपाल के तबादले पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि नीतीश कुमार के कहने पर ही राज्यपाल को हटाया गया है।

muzaffarpur shelter home rape case cbi sp transferred tejaswi blaims nitish for this | मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की जांच कर रहे CBI एसपी का ट्रांसफर, तेजस्वी का आरोप नीतीश कुमार ने कराया तबादला

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की जांच कर रहे CBI एसपी का ट्रांसफर, तेजस्वी का आरोप नीतीश कुमार ने कराया तबादला

नई दिल्ली, 23 अगस्त: बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका रेप कांड की जांच कर रहे सीबीआई के एसपी जेपी मिश्रा का तबादला हो गया है। जेपी मिश्रा की जगह देवेंद्र सिंह को इस केस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जेपी मिश्रा की नियुक्ति पटना डीआईजी ऑफिस में किया गया है। 21 अगस्त को गृह मंत्रालय द्वारा सीबीआई के कई अधिकारियों तबादला किया गया है। उसी तबादले में जेपी मिश्रा को डीआईजी ऑफिस में नियुक्त किया गया है। जेपी मिश्रा को केस से हटाने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। विपक्ष इस बात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा रहा है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जेपी मिश्रा का तबादला नीतीश कुमार के कहने पर किया गया है। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है- 'तो बिहार के राज्यपाल के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई एसपी का भी ट्रांसफर कर दिया। कल वो हाईकोर्ट में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड के मामले पर प्रगति रिपोर्ट जमा करने वाले थे। जांच ब्रजेश ठाकुर के डायरी से "पटना सर" तक पहुंच रही थी। चाचा, रुको और देखो, वह कौन है?'


गौरतलब है कि मामला सामने आने के बाद से ही तेजस्वी लगातार पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और बिहार सरकार में मंत्री सुरेश शर्मा के इस्तीफे की मांग करते रहे है। हाल ही में ट्वीट करके तेजस्‍वी ने लिखा था कि मुजफ्फरपुर कांड में इस्तीफा देनी वाली पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने बिहार सरकार में मंत्री सुरेश शर्मा के इस्तीफ़े की मांग की है। इसका मतलब यह है कि वे सुरेश शर्मा की इस कांड में संलिप्तता से अवगत हैं। अगर मंजू वर्मा से इस्तीफा लिया गया तो सुरेश शर्मा से क्यों नहीं? 

बता दें कि बीते दिनों ब्रजेश ठाकुर द्वारा संचालित मुजफ्फरपुर शेल्‍टर होम में 34 नाबालिक लडकियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था। आरोप था कि इस मामले के मुख्‍य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा के बीच बातचीत होती थी। इन आरोपों के बीच नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री मंजू वर्मा ने 8 अगस्त को समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सीबीआई ने मंजू वर्मा के पटना समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Web Title: muzaffarpur shelter home rape case cbi sp transferred tejaswi blaims nitish for this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे