Waqf Act: मुजफ्फरनगर में वक्फ बिल के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करना पड़ा भारी, 300 लोगों के खिलाफ नोटिस; जानें अब आगे क्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2025 12:18 IST2025-04-06T12:18:08+5:302025-04-06T12:18:35+5:30

Waqf Act: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 300 से अधिक लोगों को स्थानीय प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने और एक साल तक शांति बनाए रखने के लिए दो-दो लाख रुपये की जमानत राशि जमा करने का नोटिस मिला है।

Muzaffarnagar protesting against the Waqf Bill by wearing black bands notices issued against 300 people | Waqf Act: मुजफ्फरनगर में वक्फ बिल के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करना पड़ा भारी, 300 लोगों के खिलाफ नोटिस; जानें अब आगे क्या

Waqf Act: मुजफ्फरनगर में वक्फ बिल के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करना पड़ा भारी, 300 लोगों के खिलाफ नोटिस; जानें अब आगे क्या

Waqf Act:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने वाले 300 लोगों को नोटिस जारी करके उन्हें दो-दो लाख रुपये के बांड भरने के आदेश दिये हैं। शनिवार तक ऐसे लोगों की संख्या 24 थी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने रविवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करने के बाद पुलिस ने कुल 300 लोगों को नोटिस जारी किए हैं तथा और लोगों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने वे नोटिस जारी किये हैं। नोटिस में संबंधित लोगों से 16 अप्रैल को अदालत में पेश होने के बाद दो-दो लाख रुपये के बांड भरने को कहा गया।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया वे वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए और 28 मार्च को यहां विभिन्न मस्जिदों में रमजान के अलविदा जुमे की नमाज के दौरान अपनी बांहों पर काली पट्टी पहने हुए पाए गए थे। वक्फ (संशोधन) विधेयक को संसद के दोनों सदनों में पारित किया जा चुका है।

लोकसभा में पारित होने के बाद अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में यह विधेयक पेश किया था, जिसे करीब 13 घंटे की चर्चा के बाद मंजूरी दे दी गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को विधेयक को मंजूरी दे दी।

मुस्लिम संगठनों का कहना है कि यह विधेयक असंवैधानिक है। हालांकि सरकार का कहना है कि इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों से जुड़े कामकाज में सुधार करना, जटिलताओं को दूर करना, पारदर्शिता सुनिश्चित करना और प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रबंधन शुरू करना है। 

Web Title: Muzaffarnagar protesting against the Waqf Bill by wearing black bands notices issued against 300 people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे