मुजफ्फरनगर के डीएम ने 11 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया

By भाषा | Updated: December 19, 2021 12:23 IST2021-12-19T12:23:02+5:302021-12-19T12:23:02+5:30

Muzaffarnagar DM orders to stop salaries of 11 officers | मुजफ्फरनगर के डीएम ने 11 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया

मुजफ्फरनगर के डीएम ने 11 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया

मुजफ्फरनगर (उप्र), 19 दिसंबर मुजफ्फरनगर के जिला मजिस्ट्रेट सी बी सिंह ने जनता की शिकायतों के निवारण के लिए आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर अनुपस्थित रहे 11 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यहां बुढ़ाना तहसील मुख्यालय पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें जिला स्तर के अधिकारियों को उपस्थित रहना था।

जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बैठक की अगुवाई की। बैठक में लोगों से 49 शिकायतें मिली।

अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न विभागों के 11 अधिकारी बैठक में अनुपस्थित पाए गए जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट ने उनके वेतन रोकने के आदेश जारी किए। अभी यह सूचना नहीं मिली है कि अधिकारियों का वेतन कितने समय के लिए रोका गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Muzaffarnagar DM orders to stop salaries of 11 officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे