मुस्लिम संगठनों ने कैथोलिक बिशप से ‘नार्कोटिक जिहाद’ बयान वापस लेने कहा
By भाषा | Updated: September 22, 2021 19:34 IST2021-09-22T19:34:42+5:302021-09-22T19:34:42+5:30

मुस्लिम संगठनों ने कैथोलिक बिशप से ‘नार्कोटिक जिहाद’ बयान वापस लेने कहा
कोझीकोड (केरल), 22 सितंबर कई मुस्लिम संगठनों ने बुधवार को कैथोलिक बिशप जोसेफ कल्लारन्गट्ट से अपना विवादास्पद ‘‘लव और नार्कोटिक जिहाद’’ बयान वापस लेने का अनुरोध किया तथा कहा कि किसी धर्म गुरु को इस तरह की ‘अपरिपक्व’ टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
इस मुद्दे पर मुस्लिम संगठनों की यहां हुई बैठक में यह भी कहा गया कि पाला के बिशप का लक्ष्य अपने बयान के जरिए मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधना था।
बैठक के बाद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग नेता पनक्कड सादिक अली शिहाब थंगल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी धर्म गुरु को इस तरह का अपरिपक्व बयान नहीं देना चाहिए। थंगल ने बैठक की अध्यक्षता भी की।
उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी से साम्प्रदायिक सौहार्द्र कायम रखने और राज्य की धर्मनिरपेक्ष पहचान को मजबूत करने में मदद नहीं मिलेगी। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर मजबूती से और प्रभावी तरीके से हस्तक्षेप करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने बिशप के बयान पर कोई अपरिपक्व प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की।
बैठक में 13 मुस्लिम धार्मिक संगठन शामिल हुए।
आईयूएमएल नेता एवं लोकसभा सदस्य ई टी मुहम्मद बशीर ने कहा कि वह इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की विभिन्न राजनीतिक दलों की मांग का समर्थन करते हैं।
उल्लेखनीय है कि बिशप ने नौ सितंबर को कोट्टायम जिले में चर्च के एक कार्यक्रम में कहा था कि केरल में ईसाई लड़कियां ‘लव और नार्कोटिक (मादक पदार्थ) जिहाद’ का शिकार बनाई जा रही है तथा जहां हथियारों का इस्तेमाल नहीं हो सकता, वहां चरमपंथी राज्य के युवाओं को बर्बाद करने के लिए ये तरकीब अपना रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।