गोवा में फेनी को समर्पित संग्रहालय स्थापित किया गया

By भाषा | Updated: August 27, 2021 19:36 IST2021-08-27T19:36:38+5:302021-08-27T19:36:38+5:30

Museum dedicated to Feni set up in Goa | गोवा में फेनी को समर्पित संग्रहालय स्थापित किया गया

गोवा में फेनी को समर्पित संग्रहालय स्थापित किया गया

गोवा के काजू सेब से बने प्रसिद्ध मादक पेय फेनी को समर्पित एक संग्रहालय राज्य के कैंडोलिम-सिंकेरिम बेल्ट में स्थापित किया गया है। व्यवसायी नंदन कुडचाडकर ने शुक्रवार को कहा कि उनका 'अल्कोहल संग्रहालय', जिसके बारे में उनका दावा है कि यह गोवा में फेनी बनाने की अनूठी और समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने वाला दुनिया का पहला संग्रहालय है, जो पांच कमरों में फैला हुआ है, जिसमें इससे जुड़ी जानकारियां और अन्य चीजें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, "इस परियोजना की कल्पना फेनी की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने के लिए की गई है, जिसे भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित करने की आवश्यकता है। मैं प्राचीन वस्तुओं का एक उत्साही संग्रहकर्ता हूं। मैं इसे नौ साल की उम्र से ही कर रहा हूं। इस संग्रहालय में जो वस्तु संग्रह है, वह मेरा योगदान है।” कुडचाडकर ने जोर देकर कहा कि शराब संग्रहालय की स्थापना फेनी की पूरी प्रक्रिया की सराहना करने के लिए की गई है, न कि गैर-जिम्मेदार ढंग से शराब पीने को प्रोत्साहित करने के लिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Museum dedicated to Feni set up in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Nandan Kudchadkar