हरियाणाः मुरथल में मशहूर सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित, किया गया सील

By भाषा | Published: September 4, 2020 07:43 AM2020-09-04T07:43:30+5:302020-09-04T07:43:30+5:30

दिल्ली के करीब हरियाणा के मुरथल में दो ढाबों में कुल 75 कोरोना संक्रमित कर्मचारी मिले हैं। इनमें 65 कर्मचारी मशहूर अमरिक-सुखदेव ढाबे के हैं।

Murthal near Delhi 65 staffers of famous Sukhdev Dhaba test coronavirus positive | हरियाणाः मुरथल में मशहूर सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित, किया गया सील

मुरथल में दो ढाबों के 75 कर्मचारी कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाणा के मुरथल में दो ढाबों के 75 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमितदिल्ली से करीब 50 किलोमीटर दूर है ये जगह, मशहूर अमरिक-सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

चंडीगढ़:हरियाणा के मुरथल में दो ढाबों के 75 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दोनों ढाबों को सील कर दिया गया है। ये जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि इनमें से 65 कर्मचारी अमरिक-सुखदेव ढाबे के हैं जबकि 10 अन्य संक्रमित कर्मचारी दूसरे ढाबे के हैं। ये दोनों ढाबे सोनीपत के मुरथल में स्थित हैं और दिल्ली से करीब 50 किलोमीटर दूर हैं।

उन्होंने ने बताया कि दोनों ढाबों को अगले आदेश तक सील कर दिये गए हैं और संक्रमितों के सम्पर्क में आये लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। दरअसल, मुरथल के ढाबे इस हाईवे से गुजरने वाले लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है। देश की राजधानी दिल्ली से भी अक्सर लोग इन ढाबों में आते हैं। 

हरियाणा में कोरोना के कुल मामले 70 हजार से अधिक

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले 70 हजार से अधिक हो गए हैं। राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस से 19 और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 1,881 नये मामले सामने आए। राज्य में मृतकों की संख्या अब 740 पहुंच गई है और मामलों की कुल संख्या 70,099 हो गई है।

राज्य सरकार के अनुसार तीन-तीन लोगों की मौत करनाल और कुरूक्षेत्र, दो-दो लोगों की मौत जींद, यमुनानगर, हिसार, अंबाला और गुड़गांव में और एक-एक व्यक्ति की मौत फरीदाबाद, पंचकुला और सिरसा जिलों में हुई है।

इसके अनुसार नये मामलों में से गुड़गांव में 224, सोनीपत में 190, फरीदाबाद में 150, पानीपत और पंचकुला में 128-128, सिरसा में 115, करनाल में 112, हिसार में 111, कुरूक्षेत्र में 100, रेवाड़ी में 94 और यमुनानगर तथा अंबाला में 92-92 मामले सामने आये है। राज्य में अभी 13,470 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 55,889 लोग स्वस्थ हो गये हैं।

 

Web Title: Murthal near Delhi 65 staffers of famous Sukhdev Dhaba test coronavirus positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे