अलीगढ़ मर्डर केस: दारोगा सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित, आरोपियों पर लगेगा रासुका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 7, 2019 12:19 IST2019-06-07T12:08:53+5:302019-06-07T12:19:17+5:30

मामला अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र का है, जहां ढाई साल की बच्ची चार दिनों से गायब थी। क्षत-विक्षत हालत में उसका शव मिलने की खबर सामने आने के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत बॉलीवुड से जुड़े लोगों ने ट्विट कर आक्रोश जताया है।

Murder of Aligarh girl being probed under NSA 5 policemen suspended | अलीगढ़ मर्डर केस: दारोगा सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित, आरोपियों पर लगेगा रासुका

अलीगढ़ की घटना पर राहुल गांधी-प्रियंका गांधी ने ट्विट कर आक्रोश जताया है.

Highlightsदोनों आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।मामला अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र का है, जहां ढाई साल की बच्ची चार दिनों से गायब थी।

अलीगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना में ढाई साल की मासूम की हत्या से देश भर में उबाल है। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने के आरोप में गाज गिरी है। एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दरोगा को निलंबित किया गया है। इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

मामला अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र का है, जहां ढाई साल की बच्ची चार दिनों से गायब थी। क्षत-विक्षत हालत में उसका शव मिलने की खबर सामने आने के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत बॉलीवुड से जुड़े लोगों ने ट्विट कर आक्रोश जताया है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा ‘’उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक छोटी बच्ची की भयानक हत्या ने मुझे झकझोर कर रख दिया है। कोई भी इंसान बच्चे के साथ इतनी बर्बरता कैसे कर सकता है? यह भयानक अपराध छिपना नहीं चाहिए। न्याय दिलाने के लिए हत्यारों को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस को तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए।‘’



 

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है कि अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।



 

बता दें 2 मई को कचरे के ढेर में बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद से हड़कंप मच गया था। अलीगढ़ के एसएसपी के अनुसार, 'इस घटना के संबंध में अपहरण का केस दर्ज हुआ था। दुष्कर्म के कोई सबूत नहीं मिले हैं।' उन्होंने इसे निजी दुश्मनी का मामला बताया। दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Web Title: Murder of Aligarh girl being probed under NSA 5 policemen suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे