तमिलनाडु के नौ जिलों में अक्टूबर में होंगे निकाय चुनाव
By भाषा | Updated: September 13, 2021 20:34 IST2021-09-13T20:34:15+5:302021-09-13T20:34:15+5:30

तमिलनाडु के नौ जिलों में अक्टूबर में होंगे निकाय चुनाव
चेन्नई, 13 सितंबर तमिलनाडु राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य के नौ जिलों में 27,000 से अधिक पदों पर ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में अक्टूबर में होंगे।
आयोग के आयुक्त वी. पलानीकुमार ने कार्यक्रम जारी किया। निर्वाचन आयोग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 28 जिलों में, जहां 2019 में निकाय चुनाव हुए थे, वहां 789 रिक्त पदों के लिए भी चुनाव होंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि नव गठित चेंगलपट्टू, तेनकासी और कल्लाकुरिची जिलों सहित नौ जिलों के लिए दो चरणों में मतदान छह और नौ अक्टूबर को होगा। कुल 27,003 पदों पर चुनाव होंगे। बुधवार से नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू होगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि अलग-अलग पदों के लिए दलीय आधार पर और गैर दलीय आधारित चुनाव होंगे तथा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा। वोटों की गिनती 12 अक्टूबर को होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।