लाइव न्यूज़ :

मुंगेर गोलीकांडः रणदीप सुरजेवाला बोले-नीतीश कुमार और सुशील मोदी को हटाया जाए, मृतक परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए

By एस पी सिन्हा | Updated: October 30, 2020 16:54 IST

कांग्रेस ने बिहार सरकार को इस मामले को लेकर बर्खास्त करने की मांग की. राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि हम मुंगेर मामले पर राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें घटना की जानकारी देने गए थे. 

Open in App
ठळक मुद्देसीआईएसएफ की रिपोर्ट दिखाई है, जिसमें बताया गया है कि भक्तों ने नहीं बल्कि लोकल पुलिस ने पहले गोली चलाई थी. मुंगेर की घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया. इस घटना कि लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी जिम्मेवार हैं.सरकार एसपी और डीएम को बचाने में लगी थी. सुरजेवाला ने कहा कि नीतीश कुमार औऱ सुशील मोदी को तुरंत बर्खास्त किया जाए.

पटनाः बिहार के मुंगेर में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान कांग्रेस ने राज्यपाल को मुंगेर की घटना की पूरी जानकारी दी.

साथ ही कहा कि अब यह साफ हो गया है कि मुंगेर में गोली पुलिस ने चलाई थी. इस दौरान कांग्रेस ने बिहार सरकार को इस मामले को लेकर बर्खास्त करने की मांग की. राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि हम मुंगेर मामले पर राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें घटना की जानकारी देने गए थे. 

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हमने राज्यपाल को घटना की जानकारी दी है और सीआईएसएफ की रिपोर्ट दिखाई है, जिसमें बताया गया है कि भक्तों ने नहीं बल्कि लोकल पुलिस ने पहले गोली चलाई थी. दरअसल, मुंगेर की घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया. इस घटना कि लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी जिम्मेवार हैं.

सरकार एसपी और डीएम को बचाने में लगी थी. सुरजेवाला ने कहा कि नीतीश कुमार औऱ सुशील मोदी को तुरंत बर्खास्त किया जाए. वहीं मृतक अनुराग परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया जाए और पुलिस प्रसाशन के अधिकारी को निलंबित किया जाए.

उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जाए. साथ ही पूरे मामले की सिटिंग जज से न्यायिक जांच होनी चाहिए. सुरजेवाला ने कहा कि मुंगेर की घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री इस घटना के लिए जिम्मेवार हैं. यहां बता दें कि बिहार का मुंगेर शहर गुरुवार को पांच घंटे तक अशांत रहा. पथराव और आगजनी के बीच अमनपसंद लोग घरों में सिमटे रहे.

पुलिस भी कई बार बैकफुट पर नजर आई. गोलीकांड के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर गुरुवार को बाजार बंद किया गया था. वहीं आज डीआईजी मनु महाराज ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. हमारे जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं. हम आगजनी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे.

वहीं मनु महाराज ने कहा कि 26 अक्टूबर को उस युवक की मौत कैसे हुई, यह जांच का विषय है. उल्लेखनीय है कि बवाल के दौरान गुस्साए युवाओं की भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने पुलिस और प्रशासन को निशाने पर ले लिया. एसपी कार्यालय में पथराव और तोड़फोड़ उस समय किया गया जब, लिपि सिंह अपने आवास पर मौजूद थीं.

इसके बाद उपद्रवियों के द्वारा एक के बाद एक लगातार थानों को निशाना बनाया जाने लगा. सूचना मिलते ही एसपी सीधे डीएम राजेश मीणा के आवास गईं. डीएम व एसपी उपद्रवियों को काबू करने की योजना बना ही रहे थे कि दोनों के तबादले की जानकारी आ गई. इसके बाद डीआईजी मनु महाराज रोड पर आए और उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू किया.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020पटनाकांग्रेसरणदीप सुरजेवालानीतीश कुमारसुशील कुमार मोदीतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट