Mundka fire: आग में कई जिंदगियां और इमारतें हुईं खाक, 15 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी, ताजा तस्वीरों में दिखा भयानक मंजर

By अनिल शर्मा | Published: May 14, 2022 08:22 AM2022-05-14T08:22:53+5:302022-05-14T08:27:16+5:30

पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। आश्रितों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

Mundka fire 27 killed rescue operation continues latest pictures surface | Mundka fire: आग में कई जिंदगियां और इमारतें हुईं खाक, 15 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी, ताजा तस्वीरों में दिखा भयानक मंजर

Mundka fire: आग में कई जिंदगियां और इमारतें हुईं खाक, 15 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी, ताजा तस्वीरों में दिखा भयानक मंजर

Highlightsआग शुक्रवार शाम करीब 4 बजकर 40 मिनट पर लगीइमारत चार मंजिला थी जिसमें दफ्तरों के लिए जगह मुहैया कराया जाता थाहादसे में 27 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 12 लोग अस्पताल में भर्ती हैं

नयी दिल्लीःदिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास चार मंजिला इमारत में लगी आग की ताजा तस्वीरें सामने आईं है। ये तस्वीरें तबाही के मंजर को बयां कर रही हैं। घटना को 15 घंटे गुजर चुके हैं लेकिन अभी भी बचाव अभियान जारी है। शुक्रवार शाम 4 बजकर 40 मिनट पर लगी आग में 27 जिंदगियां जलकर खाक हो गईं। 12 लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। 

आग के भयावह होने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दमकल विभाग को अभियान के लिए 30 गाड़ियों और  100 बचाव कर्मियों को लगाना पड़ा जिसके बाद आग की लपटों पर काबू पाने में 6 घंटे से ज्यादा के वक्त लग गए। आग इमारत की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माता कंपनी का कार्यालय था। कहा जा रहा है कि इमारत में कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया कराया जाता था। जब आग लगी तो पहली मंजिल पर राउटर निर्माता कंपनी में उसके 50 से अधिक कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, वहीं 27 लोगों के जले हुए शव बराम हुए।

पुलिस ने बताया कि कंपनी के मालिकों-हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया गया है और इमारत के मालिक की पहचान मनीष लाकरा के रूप में हुई है। इसने कहा कि वह इमारत के सबसे ऊपर वाले तल पर रहता था और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

वहीं पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। आश्रितों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

Web Title: Mundka fire 27 killed rescue operation continues latest pictures surface

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे