मुंबईः पुलिस अधिकारी ने अपने हाथों से खिलाया कुख्यात अपराधी को केक, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

By अभिषेक पारीक | Updated: July 16, 2021 15:45 IST2021-07-16T15:33:56+5:302021-07-16T15:45:17+5:30

पुलिस पर अक्सर अपराधियों से सांठगांठ के आरोप लगते रहते हैं। ऐसा ही आरोप एक बार फिर जोगेश्वरी के एक सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पर लग रहे हैं।

Mumbai: Video of police officer feeding cake to notorious criminal goes viral, investigation orders | मुंबईः पुलिस अधिकारी ने अपने हाथों से खिलाया कुख्यात अपराधी को केक, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

(फोटोः वीडियो ग्रैब)

Highlightsपुलिस इंस्पेक्टर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे कुख्यात अपराधी को केक खिलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुख्यात अपराधी दानिश शेख नजर आ रहा है, जिस हत्या के प्रयास सहित कई आरोप हैं। सीनियर इंस्पेक्टर महेंद्र नार्लेकर ने कहा है कि यह वीडियो एक हाउसिंग सोसायटी का है। 

पुलिस पर अक्सर अपराधियों से सांठगांठ के आरोप लगते रहते हैं। ऐसा ही आरोप एक बार फिर जोगेश्वरी के एक सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पर लग रहे हैं। दरअसल, पुलिस इंस्पेक्टर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक कुख्यात अपराधी को उसके जन्मदिन पर कैमरे के सामने केक खिलाते नजर आते हैं। 

एक अधिकारी के मुताबिक, यह घटना करीब दो सप्ताह पहले की है। वीडियो में जो अपराधी नजर आ रहा है, उसका नाम दानिश शेख है। अधिकारी के मुताबिक, दानिश पर हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं। जिसे जोगेश्वरी पुलिस ने कुछ वक्त पहले गिरफ्तार किया था। 

करीब 15 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। जिसमें सीनियर इंस्पेक्टर महेंद्र नार्लेकर एक हाउसिंग सोसायटी के ऑफिस में दानिश के जन्मदिन पर उसे केक खिलाते नजर आ रहे हैं। 

घटना के बारे में पूछे जाने पर नार्लेकर ने कहा कि यह पुराना वीडियो है। मैं उस हाउसिंग सोसायटी में तोड़फोड के कार्य को देखने के लिए गया था, लेकिन वहां के कुछ वरिष्ठ नागरिकों के जोर देने पर मैंने सोसायटी के कार्यालय का दौरा किया। मैं वहां गया था, लेकिन मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि दानिश भी केक के साथ वहां मौजूद था।

जांच के आदेश दिए गए

पुलिस उपायुक्त (जोन 10) महेश रेड्डी ने कहा कि मामले में प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में साकीनाका संभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जांच करेंगे।

किरीट सोमैय्या ने वीडियो शेयर किया

भाजपा नेता किरीट सोमैय्या ने भी यह वीडियो शेयर किया है। साथ ही किरीट सोमैय्या ने ठाकरे सरकार पर पुलिस को लेकर गंभीर आरोप जड़े हैं। 


Web Title: Mumbai: Video of police officer feeding cake to notorious criminal goes viral, investigation orders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे