मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 184 मामले आए सामने, महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 3648

By अनुराग आनंद | Updated: April 18, 2020 20:19 IST2020-04-18T20:18:50+5:302020-04-18T20:19:16+5:30

शनिवार को ग्रेटर मुंबई क्षेत्र के नगर निगम में दर्ज किए गए नए मामलों में से सबसे अधिक 184 और पुणे में 78 मामले हैं।

Mumbai sees the highest number of #COVID19 cases today as 184 people tested positive: Maharashtra Health Department | मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 184 मामले आए सामने, महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 3648

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमुंबई में आज कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना से अब तक 201 लोगों की मौत हुई है।

 मुंबई: देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले अब तक महाराष्ट्र से आ रहे हैं। आज महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में 328 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3648 है। साथ ही राज्य स्वास्थ्य विभाग ने ये भी कहा कि राज्य में आज सबसे अधिक मामले ग्रेटर मुंबई क्षेत्र के नगर निगम में दर्ज किए गए नए मामलों में से सबसे अधिक 184 और पुणे में 78 मामले हैं।

  

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े में थोड़ा बहूत अंतर होता है, ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट को कुछ-कुछ घंटों के अंतराल पर अपडेट किया जाता है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus)  से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई में आज कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि देखने को मिल रही है। 

महाराष्ट्र में शुक्रवार रात तक केवल 118 नए मामले ही सामने आए थे। लेकिन, आज इस आंकड़े में वृद्धि देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3323 बताई जा रही है, जबकि राज्य स्वास्थ्य विभाग की मानें तो कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3648 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो इनमें से अभी 2791 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में सात लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। इस तरह से अभी तक राज्य में 201 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर 331 लोग अपने घर लौट चुके हैं।

Web Title: Mumbai sees the highest number of #COVID19 cases today as 184 people tested positive: Maharashtra Health Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे