मुंबई: भारी बारिश से लोग बेहाल, सड़कों-रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, स्कूल और कॉलेज बंद

By स्वाति सिंह | Published: July 9, 2018 11:48 AM2018-07-09T11:48:31+5:302018-07-09T12:01:50+5:30

रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से कई लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। वहीं सड़कों पर भी लंबे ट्रैफिक जाम लग रहे हैं।

Mumbai rain: Heavy downpour in Mumbai, normal life affected | मुंबई: भारी बारिश से लोग बेहाल, सड़कों-रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, स्कूल और कॉलेज बंद

Pic:ANI

मुंबई, 9 जुलाई: मुंबई में रविवार रात से बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा।  इसके कारण कई इलाकों की सड़कों और रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से कई लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। वहीं सड़कों पर भी लंबे ट्रैफिक जाम लग रहे हैं।  इस वजह से यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने सोमवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है।

यहीं नहीं बल्कि बारिश की वजह से रविवार शाम कुर्ला में स्थित कई मकान गिर गए। हालांकि किसी भी प्रकार की मानव क्षति नहीं पहुंची है। मकान गिरने से मलबा सड़क पर आ गया था जिसे हटाने का कार्य अभी भी जारी है। बारिश सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि देशभर के कई प्रदेशों में हो रही है। 



ये भी पढ़ें: अगर महागठबंधन ने मोदी के सामने उतारी ये दलित महिला पीएम कैंडिडेट तो 2019 में बीजेपी के लिए होगी मुश्किल!

मध्य प्रदेश में भारी बारिश
मुंबई में ही नहीं बल्कि भोपाल में भी भारी बारिश हो रही है। भोपाल में बारिश के साथ-साथ तुफान भी है। इससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।  भोपाल के कई क्षेत्रों में भारी बरसात हुई है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, यातायात भी ठप्प रहा। 

ये भी पढ़ें: यूपीः बागपत जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या, कृष्‍णानंद हत्याकांड में होनी थी पेशी 

मौसम विभाग ने किया था अलर्ट

इससे पहले मौसम विभा ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, गोवा, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित 14 राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है। मौसम विभाग ने गोवा और कोंकण के इलाकों में अगले 24 घंटो में भारी बारिश की संभावना जताई है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Mumbai rain: Heavy downpour in Mumbai, normal life affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे