मुंबई रेलवे स्टेशनः दो दिन में 3 Ticket Collector की पिटाई, यात्री से टिकट दिखाने का कहा था

By भाषा | Updated: December 26, 2019 14:48 IST2019-12-26T14:46:56+5:302019-12-26T14:48:25+5:30

पिछले दो दिनों में यह इस प्रकार की तीसरी घटना है। एक सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर बुधवार को यह घटना हुई और यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Mumbai Railway Station: beating 3 Ticket Collector in two days, all were traveling without ticket | मुंबई रेलवे स्टेशनः दो दिन में 3 Ticket Collector की पिटाई, यात्री से टिकट दिखाने का कहा था

यह घटना जीआरपी चौकी के ठीक बाहर हुई।

Highlightsटीसी नम्रता शिंदगे ने यात्री मिणाल घुले से टिकट दिखाने को कहा तो उसने अधिकारी को पीटा।यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

मुंबई के एक उपनगरीय रेलवे स्टेशन पर टिकटों की जांच कर रही महिला अधिकारी को कथित रूप से बिना टिकट यात्रा रही एक महिला यात्री द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है।

पिछले दो दिनों में यह इस प्रकार की तीसरी घटना है। एक सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर बुधवार को यह घटना हुई और यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि जब टीसी नम्रता शिंदगे ने यात्री मिणाल घुले से टिकट दिखाने को कहा तो उसने अधिकारी को पीटा। यह घटना जीआरपी चौकी के ठीक बाहर हुई। अधिकारी ने बताया कि जब जीआरपी अंबरनाथ चौकी की हेड कॉन्टेबल अनीता काम्बले ने नेरूल निवासी घुले को रोकने की कोशिश की तो उसने उन्हें कथित रूप से पीटा। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

अधिकारी ने बताया कि कल्याण जीआरपी ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की और घुले को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पश्चिमी रेलवे के बांद्रा थाने पर भी एक यात्री ने टीसी विवेक कुमार राय पर मंगलवार को हमला किया था। इसी दिन किंग्स सर्किल स्टेशन पर एक यात्री ने एक अन्य टीसी हरेराम शर्मा को पीटा था। 

Web Title: Mumbai Railway Station: beating 3 Ticket Collector in two days, all were traveling without ticket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे