मुंबई: नौकरी के लिए 'रेल रोको' प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले एमएनएस नेता राज ठाकरे

By स्वाति सिंह | Published: March 20, 2018 10:32 AM2018-03-20T10:32:02+5:302018-03-20T14:10:25+5:30

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की जा रही है बता दें कि सैकड़ों की संख्या में छात्र रेलवे की सरकारी नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

Mumbai protest Live: Students demanding jobs block railway tracks in Mumbai, commuters affected between Matunga and CSMT; Over 60 trains cancelled | मुंबई: नौकरी के लिए 'रेल रोको' प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले एमएनएस नेता राज ठाकरे

मुंबई: नौकरी के लिए 'रेल रोको' प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले एमएनएस नेता राज ठाकरे

मुंबई, 20 मार्च: मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और माटुंगा रेलवे स्टेशन के बीच में नौकरी की मांग को लेकर छात्रों ने पटरियों पर कब्जा जमाया है। इसके कारण लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही  ट्रेनों का आवागमन भी बाधित हो रहा है 


एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ नेता राज ठाकरे भी मंगल्वाल को मुंबई में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले। 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और प्रदर्शन कर रहे युवाओं से बातचीत की जा रही है बता दें कि सैकड़ों की संख्या में छात्र रेलवे की सरकारी नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस कोशिश कर रही है कि बातचीत के द्वारा छात्रों को रेल पटरियों से हटाया जाए इस आन्दोलन के चलते लोकल ट्रेनों के साथ-साथ लंबी दूरी के ट्रेनें भी प्रदर्शन के चलते लेट हो रही हैं। 


यात्रियों के सुविधा और मदद के लिए सेंट्रल रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है- 23061763 इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों को वेस्टर्न लाइन या हार्बर लाइन का प्रयोग करने की सलाह दी है। जानकारी के मुताबिक सीएसटी और खोपोली के बीच ट्रेन संचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। बताया जा रहा है कि छात्रों ने मंगलवार सुबह 7 बजे से ही रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया है जिसके कारण माटुंगा और सीएसएमटी के बीच चलने वाली ट्रेन प्रभावित हुई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई लोकट ट्रेन सेवा की दादर और माटूंगा के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन सेवा बहाल हो गयी है। हालाँकि नौकरी के लिए आंदोलन की राह पकड़ चुके नौजवान अभी भी स्टेशन पर जमे हुए हैं।


प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कहा, ‘‘ पिछले चार साल से कोई भर्ती नहीं हुई है। हम एक जगह से दूसरी जगह लगातार संघर्ष कर रहे हैं।10 से अधिक छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। हम ऐसा होने नहीं दे सकते।’’  अन्य छात्र ने कहा, ‘‘ हम यहां से तब तक नहीं हटेंगे जब तक रेल मंत्री पीयूष गोयल हमसे आकर नहीं मिलते। डीआरएम( मुंबई डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक) से किए हमारे सभी अनुरोधअनसुने रहे हैं।’’  मध्य रेलवे के प्रमुख पीआरओ सुनील उदासी ने कहा, ‘‘ जीआरपी और आरपीएफ जवानों के साथ मिलकर मुंबई पुलिस छात्रों से बातचीत कर रही है और रेलवे की प्राथमिकता पटरी खाली कराना है।’’  छात्र अपने हाथ में तख्तियां लेकरनारे लगाते हुए जीएम कोटा के तहत एक बार में निपटारा करने की मांग कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि वे सरकार से नौकरी की मांग कर रहे हैं।

केंदीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा 'रेलवे में भर्ती बड़े पैमाने पर चल रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर भारतीय रेलवे ने एक भर्ती नीति बनाई है। जो निष्पक्ष और पारदर्शी है


वहीं महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने भी इस मामले में विधानसभा में बयान दिया है। उन्होंने बताया  कि वह शुरू से अधिकारीयों से सम्पर्क में हैं। रेलवे के नौकरियों में किसी भी प्रकार से नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फडणवीस ने आगे बताया कि अप्रेंटिस प्रशिक्षितों के लिए 20 पर्सेंट सीटें पहले से ही आरक्षित हैं लेकिन छात्र और भी ज्यादा सीटों की मांग कर रहे थे। 


 

Web Title: Mumbai protest Live: Students demanding jobs block railway tracks in Mumbai, commuters affected between Matunga and CSMT; Over 60 trains cancelled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mumbaiमुंबई