मुंबई पुलिस ने उस कार का पता लगाया जिसके यात्री ने मुकेश अंबानी के घर का रास्ता पूछा था

By भाषा | Published: November 9, 2021 07:35 PM2021-11-09T19:35:25+5:302021-11-09T19:35:25+5:30

Mumbai Police traces the car whose passenger asked for route to Mukesh Ambani's house | मुंबई पुलिस ने उस कार का पता लगाया जिसके यात्री ने मुकेश अंबानी के घर का रास्ता पूछा था

मुंबई पुलिस ने उस कार का पता लगाया जिसके यात्री ने मुकेश अंबानी के घर का रास्ता पूछा था

मुंबई, नौ नवंबर मुंबई पुलिस ने उस कार के चालक का पता लगा लिया है जिसके यात्री ने यहां उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास 'एंटीलिया' के बारे में एक टैक्सी चालक से पूछा था।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कार एक निजी कैब है और सोमवार देर रात इसके नवी मुंबई में होने का पता चला था जिसके बाद उसके चालक को पूछताछ के लिए यहां आज़ाद मैदान थाने लाया गया है।

उद्योगपति अंबानी के आवास की सुरक्षा सोमवार को उस वक्त बढ़ा दी गई थी जब एक टैक्सी चालक ने पुलिस को सूचित किया था कि बैग लेकर जा रहे एक वाहन में सवार दो संदिग्ध यात्रियों ने उससे 'एंटीलिया' का पता पूछा है।

टैक्सी चालक दक्षिण मुंबई में किला कोर्ट के पास खड़ा था, जब एक कार आकर रूकी और उसमें सवार यात्रियों ने उससे अंबानी के आवास का पता पूछा।

एक अधिकारी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करने वाले टैक्सी चालक के हवाले से कहा कि एक कार के दो यात्री उर्दू बोल रहे थे और उनके पास दो बैग थे। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात को पुलिस ने पता लगा लिया कि कार नवी मुंबई में है।

अधिकारी ने कहा कि उन्हें कार का चालक भी मिल गया और उसे पूछताछ के लिए यहां थाने लाया गया।

अधिकारी ने कहा कि कार में सवार यात्री गुजरात के लिए रवाना हो गया है जहां से वह हाल ही में आया था और नवी मुंबई में एक रिश्तेदार के यहां रुका था।

इस यात्री ने सोमवार को अपने कैब चालक दोस्त से कहा कि वह उसे मुंबई ले जाए।

अधिकारी ने कहा कि यहां कुछ जगहों पर जाने के बाद, उनके फोन के नक्शे में गड़बड़ी हो गई, जिसके बाद यात्री ने एक टैक्सी चालक से एंटीलिया जाने का रास्ते का पूछा।

उनकी हरकत को संदिग्ध पाकर टैक्सी चालक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन किया और उन्हें सूचना दी।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शुरू में टैक्सी चालक की ओर से दिए गए नंबर से कार का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन यह गलत था। अधिकारी ने कहा कि बाद में उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार की पहचान की और नवी मुंबई में इसका पता लगाया।

इस साल फरवरी में एंटीलिया के बाहर एक कार मिली थी जिसमें विस्फोटक रखे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai Police traces the car whose passenger asked for route to Mukesh Ambani's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे