अनंत अंबानी की शादी पर बम की धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया, आरोपी के गुजरात से जुड़े तार
By आकाश चौरसिया | Published: July 16, 2024 01:36 PM2024-07-16T13:36:43+5:302024-07-16T13:57:06+5:30
अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही अब ये खबर सामने आ रही है कि आरोपी के तार गुजरात से जुड़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले को खंगाल रही है।
Anant Ambani-Radhika Merchant: महाराष्ट्र के मुंबई में संपन्न हुई अंबानी परिवार में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी को लेकर बम की धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भेजने वाले गुजरात के 32 वर्षीय इंजीनियर को हिरासत में ले लिया है। गौरतलब है कि शादी समारोह में देश ही नहीं विदेश के खास मेहमान पधारे थे और शादी में खुद पीएम नरेंद्र मोदी नवविवाहित जोड़े को अपना आर्शीवाद देने पहुंचे थे।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, व्यापक चिंता पैदा करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट की गहन जांच के बाद ये गिरफ्तारी की गई। हालांकि आरोपी की पहचान संदिग्ध है, जिसका खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, आरोपी पर बम की धमकी पोस्ट करने का आरोप है, जिसने विशेष रूप से हाई-प्रोफाइल शादी समारोह को निशाना बनाया था।
Mumbai Police has arrested a man from Gujarat for his social media post about a bomb threat at Anant Ambani and Radhika Merchant's wedding in Mumbai.
— Republic (@republic) July 16, 2024
Read: https://t.co/e8EAk0XxAS
.
.
.#mumbai | #AnantRadhikaWedding | #gujarat | #MumbaiPolice | #bombthreats | #radhikamerchant…
दरअसल, एक सोशल मीडिया 'एक्स' यूजर ने मुंबई पुलिस को एक पोस्ट को लेकर जानकारी दी थी। यह पोस्ट FFSFIR नाम के एक 'एक्स' यूजर ने की थी, जिसमें कहा गया था कि मेरे मन में एक भौंडा विचार आया है कि अगर अंबानी की शादी में बम फट जाए, तो आधी दुनिया में उथल-पुथल मच जाएगी। खरबों रुपयों स्वाहा हो जाएंगे।
इस पोस्ट के संज्ञान में आने के बाद मुंबई पुलिस ने वैवाहिक स्थल पर आसपास के इलाकों में सुरक्षा और बढ़ा दी थी। पुलिस चौकियों और पोस्ट पर अधिकारियों की तैनाती बढ़ा दी गई और सुरक्षा की समीक्षा की गई थी। हालांकि, बम की ये धमकी हॉक्स लग रही थी लेकिन फिर भी पुलिस ने सुरक्षा के अतिरिक्त कदम उठाए।