मुंबई पुलिस ने 20 लाख रुपये चोरी करने के मामले में हरियाणा से युवक को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: February 17, 2021 21:31 IST2021-02-17T21:31:49+5:302021-02-17T21:31:49+5:30

Mumbai Police arrested a youth from Haryana for stealing Rs 20 lakh | मुंबई पुलिस ने 20 लाख रुपये चोरी करने के मामले में हरियाणा से युवक को गिरफ्तार किया

मुंबई पुलिस ने 20 लाख रुपये चोरी करने के मामले में हरियाणा से युवक को गिरफ्तार किया

मुंबई, 17 फरवरी मुंबई के उपनगर अंधेरी स्थिति एक कारोबारी के घर से 20 लाख रुपये चुराने के आरोप में हरियाणा से 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से आरोपी अजय वाल्मिकी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वह सफाई कर्मी के तौर पर काम करता था।

अधिकारी ने बताया कि अंधेरी में रहने वाले एक कारोबारी ने पिछले हफ्ते पुलिस में शिकायत की थी कि एक अावासीय सोसाइटी में स्थित उनके फ्लैट से उनका बैग गायब है जिसमें 20 लाख रुपये थे।

उन्होंने बताया कि सोसाइटी की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने वाल्मिकी की पहचान की जो इमारत के पास ही रहता है तथा आगे की जांच में उसकी संलिप्तता सामने आई।

अधिकारी ने बताया कि एक विशेष टीम का गठन किया गया और आरोपी के राजस्थान तथा दिल्ली में होने का पता चला और आखिरकार उसे हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 19 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंद्ध धारा में मामला दर्ज किया गया है और उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai Police arrested a youth from Haryana for stealing Rs 20 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे