मुंबई : रेल पटरी पर वीडियो शूट करने के लिए एक शख्स गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 11, 2021 02:10 PM2021-06-11T14:10:15+5:302021-06-11T14:10:15+5:30

Mumbai: Man arrested for shooting video on railway track | मुंबई : रेल पटरी पर वीडियो शूट करने के लिए एक शख्स गिरफ्तार

मुंबई : रेल पटरी पर वीडियो शूट करने के लिए एक शख्स गिरफ्तार

मुंबई, 11 जून मुंबई में अंधेरी स्टेशन के पास रेल पटरी पर फर्जी बंदूक का इस्तेमाल कर एक मजाक करते हुए अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कथित तौर पर डालने के आरोप में 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी, अरमान कय्यूम शेख को सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शेख अकसर सोशल मीडिया मंचों खासकर इंस्टाग्राम पर मजाकिया वीडियो पोस्ट करते हैं। मंगलवार को अपलोड किए गए एक वीडियो में शेख अंधेरी और जोगेश्वरी स्टेशनों के बीच रेल पटरी पर सिर पर नकली बंदूक तानकर चल रहा है। यह वीडियो वायरल हो गया है।

उन्होंने बताया कि शेख ने राज्य सरकार के कोविड-19 संबंधी नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन किया है और रेलवे की संपत्ति में अतिक्रमण कर रेलवे के नियमों का उल्लंघन किया है।

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 (लोकसेवक द्वारा लाए गए आदेश की अवज्ञा) के तहत और रेलवे कानून की धारा 147 और 151 के तहत उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि अपराध जमानती है इसलिए अदालत ने उसे जमानत दी थी। साथ ही कहा कि मामले में जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Man arrested for shooting video on railway track

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे