ट्रैक डूबने से बीच रास्ते फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, नेवी हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ टीम ने अब तक बचाए 500 यात्री
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2019 13:21 IST2019-07-27T10:38:19+5:302019-07-27T13:21:43+5:30
सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का कहना है कि यात्री ट्रेन से नीचे न उतरें। ट्रेन सुरक्षित जगह पर है। रेलवे स्टाफ, आरपीएफ और सिटी पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए ट्रेन में है।

फोटो क्रेडिट: ANI
मुंबई से कोल्हापुर के बीच चलने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन लगातार बारिश के कारण फंस गई है। इस ट्रेन में फंसे यात्रियों की संख्या लगभग 2000 है। मौके पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल पहुंच गया है और यात्रियों को राहत एवं बचाव की कोशिश जारी है। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम और नेवी हेलिकॉप्टर के जरिए बचाव अभियान का कार्य शुरू कर दिया गया है।
सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का कहना है कि यात्री ट्रेन से नीचे न उतरें। ट्रेन सुरक्षित जगह पर है। रेलवे स्टाफ, आरपीएफ और सिटी पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए ट्रेन में है। अभी तक 500 यात्रियों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
National Disaster Response Force (NDRF) on Mahalaxmi Express rescue: 500 people have been rescued till now. #Maharashtrapic.twitter.com/dQ1b4pZVIC
— ANI (@ANI) July 27, 2019
फिलहाल आरपीएफ और सिटी पुलिस द्वारा यात्रियों को बिस्किट और पानी बांटने का कार्य किया जा रहा है। लगातार बारिश के चलते यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकालने के लिए उन्हें एयरलिफ्ट किया जा सकता है।
लगातार बारिश के चलते पूरा मुंबई जलभराव से जूझ रहा है। इसके चलते सेंट्रल रेलवे ने बदलापुर और खोपोली के बीच रेल सेवा को कैंसिल कर दिया है। कुर्ला थाने पट्टी में काफी तेज बारिश हो रही है।