मुंबईः दो कंपनियों ने की घोषणा, 2022 में 20000 लोगों को देंगे नौकरी, जानें

By भाषा | Updated: February 15, 2022 21:57 IST2022-02-15T21:39:37+5:302022-02-15T21:57:22+5:30

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि नौकरी छोड़ने की ऊंची दर और करीब दो अरब डॉलर की ऑर्डर पाइपलाइन के क्रियान्वयन के लिए 10,000 भर्तियां की जाएंगी।

mumbai jobs 20000 hexaware technologies careers Education technology company PlanetSpark see search | मुंबईः दो कंपनियों ने की घोषणा, 2022 में 20000 लोगों को देंगे नौकरी, जानें

वैश्विक संचार कौशल बाजार में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है।

Highlightsसॉफ्टवेयर कंपनी के लिए तीन अरब डॉलर की पेशकश की थी।कंपनी का गठन 1990 में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज अतुल के निशर ने किया था।प्लेनेटस्पार्क इस साल यानी 2022 में 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती की योजना बना रही है।

मुंबईः  वैश्विक निजी इक्विटी क्षेत्र की दिग्गज कार्लाइल के नियंत्रण वाली हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने इस साल 10,000 नियुक्तियां करने की घोषणा की है। अभी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 25,000 है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि नौकरी छोड़ने की ऊंची दर और करीब दो अरब डॉलर की ऑर्डर पाइपलाइन के क्रियान्वयन के लिए 10,000 भर्तियां की जाएंगी। पिछले साल कार्लाइल समूह ने बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया को शहर की सॉफ्टवेयर कंपनी के लिए तीन अरब डॉलर की पेशकश की थी।

इस कंपनी का गठन 1990 में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज अतुल के निशर ने किया था। वाशिंगटन की निजी इक्विटी, वैकल्पिक संपत्ति प्रबंधन और वित्तीय सेवा कंपनी कार्लाइल तीन अरब डॉलर की बोली के साथ हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण कर सकती है।

हेक्सावेयर टेक्नोलाजीज के संस्थापक चेयरमैन निशर ने 2013 में कंपनी की बहुलांश हिस्सेदारी बेरिंग पीई एशिया को 1,687 करोड़ रुपये में बेची थी। इसके अलावा 26 प्रतिशत और हिस्सेदारी के लिए बिक्री पेशकश लाई जानी थी। इस तरह कुल सौदा 2,745 करोड़ रुपये का था। बाद में निशर कंपनी से पूरी तरह निकल गए थे, लेकिन वह कार्लाइल के साथ सौदा पूरा होने तक इसके चेयरमैन बने रहे थे।

प्लेनेटस्पार्क इस साल 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति करेगी

शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी प्लेनेटस्पार्क इस साल यानी 2022 में 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती की योजना बना रही है। कंपनी का इरादा अपनी बाजार उपस्थिति बढ़ाने का है। प्लेनेटस्पार्क ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसके मंच पर पहले से ही 2,100 से अधिक शिक्षक मौजूद हैं।

प्लेनेटस्पार्क ने दिसंबर, 2021 में श्रृंखला बी वित्तपोषण दौर में प्राइम वेंचर पार्टनर्स और बिन्नी बंसल तथा दीप कालरा जैसे उद्यमियों से 1.35 करोड़ डॉलर जुटाए थे। वित्तपोषण के नए दौर के बाद कंपनी आक्रामक तरीके से 82 अरब डॉलर के वैश्विक संचार कौशल बाजार में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है।

कंपनी ने कहा कि 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति से वह भारत के अलावा अमेरिका और पश्चिम एशिया के बाजारों में भी अपनी उपस्थिति मजबूत कर पाएगी और यूरोप तथा दक्षिण-पूर्व एशिया के नए बाजारों में उतर सकेगी।

Web Title: mumbai jobs 20000 hexaware technologies careers Education technology company PlanetSpark see search

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे