मुंबई: 8-10 जून के बीच आ सकती है 'बाढ़', मौसम विभाग ने कहा 3 दिन ना निकलें घर से बाहर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 5, 2018 02:58 PM2018-06-05T14:58:27+5:302018-06-05T15:35:01+5:30

6 जून को शुरू हुई बारिश मुंबई लगातार हो रही है। आगामी दिनों में इसके और बढ़ने की चेतावनी जारी हो चुकी है।

MUMBAI: 'Flood' may come between June 8-10, IMD alerts for 3 critical days | मुंबई: 8-10 जून के बीच आ सकती है 'बाढ़', मौसम विभाग ने कहा 3 दिन ना निकलें घर से बाहर

मुंबई: 8-10 जून के बीच आ सकती है 'बाढ़', मौसम विभाग ने कहा 3 दिन ना निकलें घर से बाहर

मुंबई, 5 जूनः भार‌तीय मौसम विभाग ने एक मौसम एजेंसी स्काइमेट के हवाले से मुंबई में 'संभाव‌ित बाढ़' की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार 8 जून से विशेष रूप से तटीय कर्नाटक कोंकण और गोवा मुंबई में भारी बारिश और संभावित बाढ़ आ सकती है। ऐसे में स्कीमेट ने भी अपनी ओर से लोगों से घर में रहने के लिए कहा है।

स्कीमेट के सीईओ जतिन सिंह ने ट्विटर पर कहा, "6 जून को शुरू हुई बारिश मुंबई में थमने का नाम नहीं ले रही। आगामी 8 से 10 जून के बीच बारिश भयानक रूप इख्तियार कर सकती है। चेतावनी अब जारी की जानी चाहिए। बस घर के अंदर रहें।"

स्कीमेट उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि मुंबई, दहनू, ठाणे, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में 6-10 जून से भारी बारिश सकती है। 10-11 जून से, सूरत, वलसाड और दक्षिण गुजरात के आसपास के जिलों में भी भारी बारिश होगी।

इससे पहले सोमवार को भी मुंबई के कई हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं और बिजली कड़की जिससे कुछ जगहों में जलजमाव हो गया। इसके साथ ही मुंबईवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

बिहारः NDA में अंदरूनी कलह के आसार, क्या फिर शुरू हो गई है नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी में जंग!

बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आपदा नियंत्रण कक्ष ने एक बयान में कहा कि अंधेरी में अधिकतम 46 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि, दहीसर में 43, धारावी में 39, वडाला में 35 और बायकुला में 33 मिलीमीटर बारिश हुई।  बयान में कहा गया कि 39 जगहों पर पेड़ उखड़ने की खबर भी है तथा धारावी एवं दादर टीटी सर्कल पर ट्रैफिक अवरूद्ध हुआ। 

प्री मॉनसून बारिश में हुई 13 लोगों की मौत

मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में शनिवार रात प्री-मॉनसून की बारिश से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं बारिश के कारण अलग-अलग जगहों से 13 लोगों के मरने की खबर भी आ रही है।

मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में शनिवार रात प्री-मॉनसून की बारिश से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं बारिश के कारण अलग-अलग जगहों से 13 लोगों के मरने की खबर है। बताया गया है कि इनमें से अधिकतर की मौत पानी में डूबने से हुई है। बोरीवली की इमैकुलेट कॉन्सेप्शन कॉलोनी के एक परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोग रत्नागिरी के एक पिकनिक बीच पर रविवार दोपहर डूब गए।

Web Title: MUMBAI: 'Flood' may come between June 8-10, IMD alerts for 3 critical days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे