VIDEO: मुंबई का सिनेविस्टा स्टूडियो जलकर खाक, एक शव हुआ बरामद
By भारती द्विवेदी | Updated: January 7, 2018 13:41 IST2018-01-06T21:20:11+5:302018-01-07T13:41:11+5:30
यहां टीवी सीरियल की शूटिंग होती है।

VIDEO: मुंबई का सिनेविस्टा स्टूडियो जलकर खाक, एक शव हुआ बरामद
मुंबई में शनिवार को कांजुरमार्ग स्थित सिनेविस्टा स्टूडियों में आग लग गई थी, जिसमें स्टूडियो जलकर खाक हो गया। वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एक युवक की शव बरामद हुआ है। बताया गया कि स्टूडियो में देर रात लगभग आठ बजे आग लगी थी और आग बुझाने के लिए 12 दमकल की सहायत ली गई, जिसके बाद भीषण आग पर काबू पाया जा सका।
Mumbai: One body recovered from #CinevistaStudio where fire broke out last night.
— ANI (@ANI) January 7, 2018
बता दें कि स्टूडियो 3000 वर्ग फुट भूतल में था, जहां आग लगी थी। इसके बाद आग ने प्रथम तल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस तल पर आमतौर पर शूटिंग होती थी। इस सिनेविस्टा स्टूडियो को अभिनेता प्रेमनाथ के बेटे रविकिशन चलाते हैं। इस स्टूडियों में टीवी-सीरियल की शूटिंग होती थी।
#WATCH: Fire broke out in #Mumbai's Cinevista studio in Kanjurmarg. 7 fire tenders at the spot. pic.twitter.com/MV6OZz2YSH
— ANI (@ANI) January 6, 2018