दिवाली के एक दिन बाद गुरुवार (8 नवंबर) को आधी रात महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा इलाके की झुग्गियों में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां जुटी रहीं और लगातार आग बुझाने के प्रयास किए गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, आग बांद्रा स्थित शास्त्री नगर क्षेत्र की झुग्गियों में लगी। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर भेजी गई और आग बुझाई गई।
आपको बता दें, इससे पहले 30 अक्टूबर को बांद्रा इलाके में ही फायर स्टेशन के सामने लालमती झुग्गियों में लेवल तीन की आग लग गई थी, जिसमें भारी नुकसान हुआ था। बताया गया था कि यह आग झुग्गियों में सिलेंडर भी फटने की वजह से लगी थी।