मुंबई: एटीएम से पैसे चुराने के मामले में बुल्गारिया का नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 25, 2021 00:52 IST2021-12-25T00:52:03+5:302021-12-25T00:52:03+5:30

Mumbai: Bulgarian national arrested for stealing money from ATM | मुंबई: एटीएम से पैसे चुराने के मामले में बुल्गारिया का नागरिक गिरफ्तार

मुंबई: एटीएम से पैसे चुराने के मामले में बुल्गारिया का नागरिक गिरफ्तार

मुंबई, 24 दिसंबर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गोरेगांव के एक एटीएम से ‘स्किमर’ (एटीएम, क्रेडिट कार्ड की जानकारी रिकॉर्ड करने वाले उपकरण) के जरिए पैसे चुराने के आरोप मे बुल्गारिया के नागरिक को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अंधेरी पूर्व के एक होटल में छापेमारी के बाद 11 दिसंबर को अपराध शाखा इकाई सात ने सर्गिएव वेंटसिस्लाव डैंचोव को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया, “ डैंचोव और उसका साथी एमिल वाल्कोव एस वी रोड, गोरेगांव, मुलुंड और नवघर की एटीएम मशीनों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए थे। उन्होंने पैसा निकालने के लिए इस्तेमाल होने वाले कार्ड का विवरण प्राप्त करने के लिए ‘स्किमर’ लगाए थे।”

उन्होंने बताया “25 नवंबर को गोरेगांव थाने में दर्ज एक मामले में डैंचोव की भूमिका सामने आई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Bulgarian national arrested for stealing money from ATM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे