मुंबई: मलाड में गिरा तीन मंजिला मकान का हिस्सा, 4 लोगों को निकाला गया, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
By सुमित राय | Updated: July 16, 2020 17:54 IST2020-07-16T17:39:05+5:302020-07-16T17:54:23+5:30
मुंबई के मलाड इलाके में अब्दुल हमीद मार्ग पर एक चॉल का हिस्सा गिर गया, हादसे में 4 घायल लोगों को बाहर निकाला गया है, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

मलबे में दबे चार घायल लोगों का अब तक निकाला गया है। (फोटो सोर्स- एएनआई)
मुंबई के मलाड में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया और एक तीन मंजिला इमारत के एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है, वहीं 4 घायल लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुल अन्य लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए है, जिन्हें निकालने का काम जारी है। चार दमकल गाड़ी, एक राहत वाहन एवं एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया है और राहत अभियान चललाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि चॉल का हिस्सा गिरने की यह घटना आज (गुरुवार) दोपहर बाद ढाई बजे हुई। यह चॉल मलवानी के गेट नंबर पांच पर स्थित थी। पांच से छह लोग मलबे में दब गए हैं, उनमें से चार को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है तथा उनका इलाज कराया जा रहा है।
Maharashtra: A 'chawl' collapsed at Abdul Hamid Marg in Malad area of Mumbai earlier today. Four people have been rescued & sent to a hospital. Search & rescue operation is underway. Four fire engines, one rescue van & an ambulance are on the spot. pic.twitter.com/ZV5sPif0H9
— ANI (@ANI) July 16, 2020
Mumbai: Portion of Bhanushali building at Fort, collapses; search operation underway, 4 fire tenders present at the spot pic.twitter.com/Sp4IWdeCq4
— ANI (@ANI) July 16, 2020
मलाड में पहले भी हो चुका है हादसा
बता दें कि इससे पहले भी मुंबई के मलाड इलाके में बारिश के कारण इस तरह का हादसा हो चुका है। 2 जुलाई को मलाड ईस्ट के पिंपरीपाडा में भारी बारिश के कारण एक दीवार गिर गई थी और हादसे में करीब 27 लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे।