प्रतिद्वंद्वी समूह पर रिवॉल्वर तानने के आरोप में मुंबई का बिल्डर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 14, 2021 18:58 IST2021-12-14T18:58:08+5:302021-12-14T18:58:08+5:30

प्रतिद्वंद्वी समूह पर रिवॉल्वर तानने के आरोप में मुंबई का बिल्डर गिरफ्तार
मुंबई, 14 दिसंबर उपनगरीय अंधेरी में एक निर्माणाधीन इमारत में संपत्ति विवाद को लेकर रियल एस्टेट में अपने प्रतिद्वंद्वी के सहयोगियों पर रिवॉल्वर तानने के आरोप में शहर के एक बिल्डर को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बिल्डर अमरजीत जितेंद्र शुक्ला (35) को बाद में एक अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे जमानत दे दी।
उन्होंने बताया कि बिल्डर पिछले कुछ वर्षों से प्रतिद्वंद्वी के साथ संपत्ति विवाद में उलझा हुआ है।
सोमवार की रात, शुक्ला लोगों के एक समूह के साथ, उस पुनर्विकसित इमारत के निर्माण स्थल पर पहुंच गया जिसका काम प्रतिद्वंद्वी बिल्डर द्वारा किया जा रहा है, और परियोजना के पूरा होने में देरी पर प्रतिद्वंद्वी के सहयोगियों के साथ बहस में उलझ गया। शुक्ला के साथ वे लोग पहुंचे थे जिन्हें इस इमारत में नए अपार्टमेंट देने का वादा किया गया था।
अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पुनर्विकास परियोजना के लाभार्थियों को किराए का भुगतान नहीं करने के बारे में भी शिकायत की, जैसा कि पहले वादा किया गया था।
शुक्ला को भी पुनर्विकसित इमारत में दो दुकानें मिलनी हैं।
अधिकारी ने बताया कि बिल्डर और उसके साथ आए अन्य लोगों ने खुद से साइट पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया और जब उन्हें रोका गया, तो शुक्ला ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को लहराया और प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्यों पर तान दी।
समूह के किसी व्यक्ति ने इसकी तस्वीरें खींच ली और शिकायत के साथ ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंच गया।
पुलिस ने शुक्ला पर भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 506-II के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।