मुंबई: धारावी में कोविड-19 के 3 नए मामले आए सामने, मलिन बस्ती में संक्रमितों की संख्या 10 हुई

By भाषा | Updated: April 8, 2020 22:01 IST2020-04-08T22:01:27+5:302020-04-08T22:01:27+5:30

धारावी के मुकुंद नगर इलाके में 25 वर्षीय शख्स, धानवाडा चॉल का 35 वर्षीय शख्स और मुस्लिम नगर की 60 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई है।

Mumbai: 3 new cases of Kovid 19 were reported in Dharavi | मुंबई: धारावी में कोविड-19 के 3 नए मामले आए सामने, मलिन बस्ती में संक्रमितों की संख्या 10 हुई

धरावी एशिया की सबसे बड़ी मलिन बस्ती है जिसमें एक छोटे से इलाके में 15 लाख लोग रहते हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमुंबई के धारावी इलाके में बुधवार को कोरोना वायरस के तीन और मामले सामने आए हैं।घनी आबादी वाली मलिन बस्ती में संक्रमित लोगों की संख्या 10 हो गई है।

मुंबई। मुंबई के धारावी इलाके में बुधवार को कोरोना वायरस के तीन और मामले सामने आए हैं जिससे घनी आबादी वाली इस मलिन बस्ती में संक्रमित लोगों की संख्या 10 हो गई है। एक निकाय अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में मुकुंद नगर इलाके का 25 वर्षीय शख्स और धानवाडा चॉल का 35 वर्षीय शख्स शामिल है, जबकि तीसरी संक्रमित 60 वर्षीय महिला है जो मुस्लिम नगर की रहने वाली है। 

उन्होंने बताया कि मुकुंद नगर इलाके का मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 49 वर्षीय व्यक्ति के संपर्क में आया था और उसे पृथक केंद्र में रखा गया है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘मुस्लिम नगर में रहने वाली 60 वर्षीय महिला केईएम अस्पताल में सफाई का काम करती है। बुधवार दोपहर को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके साथ धारावी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है। इनमें 56 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है जिसकी सायन अस्पताल में मौत हो गई थी।’’

उन्होंने बताया, ‘‘धानवाडा चॉल में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का काम चल रहा है।’’ अधिकारी ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत इन इलाकों को सील करने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि धरावी एशिया की सबसे बड़ी मलिन बस्ती है जिसमें एक छोटे से इलाके में 15 लाख लोग रहते हैं और मुंबई के सबसे घने बसे इलाकों में एक है।

Web Title: Mumbai: 3 new cases of Kovid 19 were reported in Dharavi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे